Gorakhpur Crime: गोरखपुर AIIMS में मेडिकल छात्रा से छेड़खानी पर जमकर हुआ हंगामा, नाराज छात्रों ने दिया धरना
एम्स गोरखपुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। आरोप है कि गार्ड ने छात्रा को परिसर की झाड़ियों में ले जाने की कोशिश की। छात्रा के शोर मचाने पर छात्र पहुंच गए और गार्ड को पकड़ लिया। छात्रों ने गेट नंबर चार के अंदर धरना देना शुरू कर दिया। एम्स प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Gorakhpur AIIMS एम्स गोरखपुर के गार्ड ने शुक्रवार रात तकरीबन नौ बजे परिसर के गेट नंबर चार के पास मेडिकल छात्रा से छेड़खानी कर दी। छात्रा दिव्यांग है। गार्ड छात्रा को लेकर परिसर की झाड़ियों में जाने लगा। छात्रा के शोर मचाने पर छात्र पहुंच गए और गार्ड को पकड़ लिया।
आरोप है कि गार्ड नशे में धुत था। जानकारी मिलते ही दूसरे गार्ड पहुंच गए। आरोप है कि वह आरोपित गार्ड को छुड़ा ले गए। इसके बाद मेडिकल छात्रों ने गेट नंबर चार के अंदर धरना देना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी एम्स प्रशासन को दी गई तो अधिकारी मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी को समझाया। देर रात विकास श्रीवास्तव की ओर से एम्स पुलिस को तहरीर दी गई है। हालांकि तहरीर में छात्रा का नाम या अन्य कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें-गोरक्षनगरी ने पकड़ी रफ्तार, चारों तरफ दिखा रहा विकास; उम्मीदों से भरा होगा नया वर्ष
एम्स गोरखपुर के गेट नंबर छात्र से मेडिकल और नर्सिंग छात्र हास्टल के अंदर और बाहर जाते हैं। शुक्रवार देर शाम नर्सिंग की एक छात्रा गेट नंबर चार से परिसर में हास्टल की तरफ जा रही थी। आरोप है कि गेट पर खड़े गार्ड ने छात्रा से छेड़खानी कर दी।
घटना के बाद एम्स परिसर में जुटे छात्र। जागरण
छात्रा उसको अनदेखा कर हास्टल की ओर जाने लगी तो गार्ड ने उसे पकड़ लिया और खींचकर झाड़ियों में ले जाने लगा। इस पर छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
छात्रा से छेड़खानी की जानकारी मिलते ही एम्स परिसर के मेडिकल छात्र गेट नंबर चार के पास इकट्ठा होने लगे। वह गार्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। जानकारी मिलने पर उप निदेशक प्रशासन भी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया।
इसे भी पढ़ें-अखाड़ों का संसार: सेवा कार्यों की अनदेखी पर चलता है 'सरकार का चाबुक', श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा की अनोखी कहानी
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि एम्स में छात्रा से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। छात्रों ने धरना दिया था। उनको समझाकर शांत कराया गया है। तहरीर व जांच के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
गोरखपुर एम्स के कार्यकारी निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रो. अजय सिंह ने बताया किछात्रा से छेड़खानी की सूचना मिली है। गार्ड को पुलिस को सौंपा गया है। मामले की जांच कराई जाएगी। यह गंभीर प्रकरण है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। गार्ड उपलब्ध कराने वाली कंपनी के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली जाएगी। गार्ड को हटाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।