Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सीएम योगी के शहर में जल्द बनेगा LuLu Mall, कंपनी ने प्लाट के लिए दिया आवेदन

    उत्तर प्रदेश वालों के एक बड़ी खुशखबरी वाली खबर सामने आई है। यहां गोरखपुर में जल्द ही लुलु मॉल बनने जा रहा है। कंपनी ने गीडा में छह एकड़ जमीन के लिए आवेदन किया है। जमीन मिलने पर कंपनी 100 करोड़ का निवेश करेगी। इसके अलावा श्री सीमेंट कंपनी भी धुरियापार में 200 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव लेकर आई है।

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 28 Feb 2025 02:59 PM (IST)
    Hero Image
    दुनिया की प्रतिष्ठित लुलु माॅल ग्रुप गोरखपुर में खोलेगी मार्केट। जागरण (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरक्षनगरी में उद्योग की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। धुरियापार में सीमेंट फैक्ट्री के अलावा कालेसर जीरो प्वाइंट के पास लुलु हाइपर मार्केट के लिए गुरुवार कंपनी के अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी।

    दुनिया की प्रतिष्ठित लुलु माॅल ग्रुप की तरफ से गीडा व्यावसायिक योजना में छह एकड़ प्लॉट के लिए आवेदन कर दिया गया है। जमीन मिलने पर कंपनी 100 करोड़ का निवेश करेगी। इसके अलावा धुरियापार फैक्ट्री लगाने के लिए शुक्रवार को श्री सीमेंट कंपनी के प्रतिनिधि और गीडा सीईओ के बीच वार्ता होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में गीडा दिवस के मौके पर लुलु माॅल प्रबंधन के द्वारा गीडा में निवेश का प्रस्ताव दिया गया था। इसको लेकर कंपनी के प्रतिनिधि प्लाट आदि के लिए पहले ही मुआयना कर चुके हैं। प्रबंधन की तरफ से कुल छह एकड़ में बड़ा माल बनाने करने की योजना दी गई है।

    इसे भी पढ़ें- 12 अप्रैल से होगी गोरखपुर जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग, 24 दिनों तक प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन

    कालेसर जीरो प्वाइंट के पास गोरखपुर विकास प्राधिकरण (गीडा) द्वारा लांच की गई व्यावसायिक योजना में दुनिया की प्रतिष्ठित लुलु मॉल ग्रुप ने 3.5 और 2.5 एकड़ के दो भूखंड के लिए आवेदन किया है। वहीं, सीमेंट कंपनी श्रीसीमेंट का धुरियापार क्षेत्र में विकसित हो रहे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में नई यूनिट पर 200 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव है।

    लुलु मॉल। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    कंपनी के सीईओ समेत प्रमुख अधिकारी शुक्रवार को गीडा के सीईओ और अन्य अधिकारियों के साथ निवेश प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। श्रीसीमेंट की तरफ से 65 एकड़ जमीन की डिमांड की गई है।

    लुलु हाइपर मार्केट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से कालेसर योजना में 6 एकड़ जमीन के लिए आवेदन किया गया है। भूमि की कीमत समेत करीब 100 करोड़ रुपये निवेश की संभावना है। इसके अलावा कुछ और बड़ी कंपनियों ने भी उद्योग लगाने के लिए आवेदन दिया है। उनकी स्क्रीनिंग के बाद प्राथमिकता के आधार पर भूखंड का आवंटन किया जाएगा। श्रीसीमेंट के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक प्रस्तावित है। -अनुज मलिक, सीईओ गीडा

    88 नई कंपनियों ने प्रोजेक्ट के लिए ली है जमीन

    गीडा में औद्योगिक विकास के क्रम में कई कंपनियां अपनी फैक्ट्री स्थापित कर रही है। गीडा में अब पेप्सिको और ज्ञान डेयरी समेत कई बड़ी कंपनियों के प्लांट चालू हो गए हैं, वहीं कोका कोला व नोवामैक्स समेत 88 नई कंपनियों ने अपने प्रोजेक्ट के लिए जमीन ली है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में अब रफ्तार पकड़ने को तैयार हैं प्लास्टिक उद्योग, मार्च से शुरू हो जाएगा उत्पादन

    वहीं, विकास प्राधिकरण ने गोरखपुर में आ रहे बदलाव को देखते कई आवासीय और व्यावसायिक योजनाएं भी शुरू की हैं। खरीदारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लुलु माल ने भी गोरखपुर में अपनी एक इकाई शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। वहीं, गीडा ने कालेसर जीरो प्वाइंट पर करीब 80 एकड़ में नई आवासीय योजना लांच कर रखी है।