Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Link Expressway पर लोग जबरन चला रहे वाहन, हादसों का सिलसिला जारी; प्रशासन की चिंता बढ़ी

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Sun, 23 Feb 2025 06:00 PM (IST)

    लिंक एक्सप्रेस वे (Gorakhpur Link Expressways) पर लगातार हो रहे हादसों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। अभी तक इस सड़क का औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ है लेकिन वाहन चालक मनमानी गति से वाहन चला रहे हैं। चार महीने के भीतर डेढ़ दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

    Hero Image
    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर मनमानी ढंग से फर्राटा भर रहे वाहन। सौ. इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण मार्च माह तक किए जाने की तैयारी है। सड़क के बचे हुए कामों को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की ओर से पूरा कराया जा रहा है। इसके पहले इस सड़क पर फर्राटा भरने वाले वाहनों से आए दिन हादसे हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की रात प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की चारपहिया गाड़ी आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली में टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना के बाद अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात विभाग की ओर से लिंक एक्सप्रेसवे के अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा।

    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे खानिमपुर जैतपुर से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ जिले के सलारपुर में जुड़ा है। 7283 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 91.35 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे से गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ जिले के लोगों को लाभ मिलेगा।

    इसे भी पढ़ें- Kanpur Defense Corridor: डिफेंस कॉरीडोर फोरलेन का रास्ता साफ, 217 करोड़ से बनेगी रोड

    औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन अभी नहीं हुआ है, लेकिन वाहन फर्राटा भर रहे हैं। सड़क खाली होने की वजह से चालक मनमानी गति से वाहन चला रहे हैं। इससे चार माह के भीतर छोटी-बड़ी डेढ़ दर्जन घटनाएं सामने आ चुकी हैंं, जिनमें 10 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है।

    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे। जागरण


    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे आमजन के लिए नहीं खुला है। निर्माण कार्य जारी होने की वजह से सामग्री लेकर आने-जाने के लिए कुछ जगह छोड़ी गई है। अन्य स्थानों पर कंक्रीट का बैरिकेडिंग की गई है। वाहन चालक जबरन एक्सप्रेसवे पर वाहन लेकर आवागमन कर रहे हैं। इस वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों से अपील की जाती है कि एक्सप्रेसवे के औपचारिक शुभारंभ तक इस पर वाहन लेकर न जाएं। -पीपी वर्मा, अधिशासी अभियंता, लिंक एक्सप्रेसवे

    इसे भी पढ़ें-  विंध्य एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल के उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, इन तीन राज्यों से सीधा जुड़ेगा यूपी का कनेक्शन

    हाल के दिनों में लिंक एक्सप्रेसवे पर हुए प्रमुख हादसे

    • 21 फरवरी: बांसगांव क्षेत्र में टोल प्लाजा के समीप रात में प्रयागराज से लौट रहे नेपाली श्रद्धालुओं की गाड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई। चार लोगों की मृत्यु।
    • 18 फरवरी: टोल प्लाजा के समीप राजस्थान के ट्रक चालक की दुर्घटना मृत्यु हुई।
    • 16 फरवरी: खजनी थाना क्षेत्र में हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई।
    • 30 जनवरी: बिहार, पूर्वी चंपारण मोतिहारी के तीन लोगों की सिकरीगंज के ददौरा के पास हादसे में जान चली गई।