Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kanpur Defense Corridor: डिफेंस कॉरीडोर फोरलेन का रास्ता साफ, 217 करोड़ से बनेगी रोड

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 08:04 PM (IST)

    कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर तक पहुंच को आसान बनाने के लिए सरसौल के नर्वल मोड़ से फोरलेन रोड बनाई जाएगी। 16 किमी लंबी इस सड़क में एक आरओबी एक पुल के साथ ही 18 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 217 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। इस सड़क के बनने से फतेहपुर हमीरपुर महोबा और मध्य प्रदेश तक सीधी पहुंच होगी।

    Hero Image
    नर्वल मोड़ सरसौल- साढ़ मार्ग से गुजरते वाहन सवार। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। डिफेंस काॅरीडोर तक पहुंच का आसान बनाने के लिए सरसौल के नर्वल मोड़ से फोरलेन रोड बनाई जाएगी। 16 किमी लंबी इस रोड में एक आरओबी, एक पुल के साथ ही 18 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक निर्माण विभाग ने डिफेंस काॅरीडोर तक रोड बनाने के लिए 217 करोड़ रुपये का बजट मांगा है, जो पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव से 12 करोड़ रुपये अधिक है। शासन जल्द ही प्रस्ताव को वित्त व्यय समिति के सामने भेजेगा। इसी वित्तीय वर्ष में सड़क के बजट को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

    उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 206 हेक्टेयर में साढ़-कुढनी रोड पर डिफेंस काॅरिडोर की स्थापना कर रहा है। अभी यहां पहुंचने के लिए सरसौल और रमईपुर से टू लेन सड़क बनी है। ऐसे में सरसौल से नर्वल होते हुए साढ़ तक की सड़क को टू लेन से फोरलेन करने का प्रस्ताव 204 करोड़ रुपये का तैयार किया गया था।

    इसे भी पढ़ें- UP News: विंध्य एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल के उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, इन तीन राज्यों से सीधा जुड़ेगा यूपी का कनेक्शन

    बीते दिनों शासन ने पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव में कमियों को दुरुस्त करके तत्काल संशोधित प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने दोबारा से प्रस्ताव तैयार किया। 16.100 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी ने दोबारा से 217 करोड़ का संधोधित प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा है। प्रस्ताव को वित्त व्यय समिति के सामने स्वीकृति के लिए जल्द रखा जाएगा।

    डिफेंस काॅरीडोर तक रोड बनाने के लिए मांगा गया 217 करोड़ रुपये का बजट। जागरण


    अभी नर्वल मोड से साढ़ होते हुए डिफेंस कारीडोर तक पांच से सात मीटर चौड़ी सड़क है, लेकिन अब यह रोड दोनों ओर नौ-नौ मीटर चौड़ी होगी। इसके साथ ही इस रोड पर नर्वल मोड़ के पास आठ सौ मीटर रेलवे ओवर ब्रिज और इससे आगे सचौली में 71 मीटर लंबे पुल का निर्माण करने के लिए पहले ही बजट को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

    डिफेंस काॅरीडोर से फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट की राह होगी आसान

    डिफेंस काॅरीडोर बनने फतेहपुर, हमीरपुर, महाेबा के साथ ही मध्य प्रदेश तक सीधी पहुंच होगी। अभी फतेहपुर और हमीरपुर से हाेते हुए चित्रकूट और मध्य प्रदेश के अलग-जिलों में आवागमन होता है। इन जिलों के लिए टू लेन रोड के साथ ही व्यवसायिक वाहनों के लोड के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।

    नर्वल मोड़ से डिफेंस काॅरीडोर तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए संशोधित प्रस्ताव भेज दिया गया है। इस वित्तीय वर्ष में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसको प्रयागराज हाईवे से जोड़कर बनाया जाएगा। -अनिल कुमार, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी

    ऐसे में डिफेंस काॅरीडोर बनने से अतिरिक्त मार्ग आवागमन के लिए मिलेगा। डिफेंस कारीडोर को प्रयागराज हाईवे से सीधे कानपुर-सागर हाईवे से रमईपुर से साढ़ होते हुए जहानाबाद होते हुए बांदा और हमीरपुर पहुंचना आसान होगा।

    इसे भी पढ़ें- UP के बजट में गांव-किसान पर जोर... क्या हैं संकेत; योजनाओं के जरिए पकड़ मजबूत करने की कवायद

    इसके साथ ही डिफेंस काॅरिडोर में औद्योगिक इकाइयां लगाने के दौरान मशीनरी और कल-पुर्जे भारी वाहनों द्वारा लाने-ले जाने के लिए बेहतर सड़क भी मिलेगी। वहीं इससे आस-पास के गांव का विकास होने के साथ ही रोजगार के संसाधन भी बढ़ेंगे।