Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर में किन्नर पर हमला, गुस्साए साथियों ने जमकर किया हंगामा; अफसरों को घेरा

    Updated: Tue, 13 May 2025 03:24 PM (IST)

    गोरखपुर मंगलवार को एक किन्नर पर जानलेवा हमला हुआ जिसके बाद किन्नर समुदाय में तनाव फैल गया। घायल सीमा किन्नर को अस्पताल रेफर किया गया। नई बाजार चौकी पर किन्नरों ने आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ हंगामा किया। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    पुलिस थाने में हंगामा करते किन्नर। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। झंगहा क्षेत्र में मंगलवार सुबह किन्नर समुदाय में तनाव उस वक्त भड़क गया जब एक किन्नर पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल सीमा किन्नर को ब्रह्मपुर पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना के बाद नई बाजार चौकी पर भारी संख्या में पहुंचे किन्नरों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए घंटों तक हंगामा किया। अंततः झंगहा पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना सुबह करीब 8 बजे की है। दुबौली चौराहे के पास रहने वाली वैशाली किन्नर के घर के सामने सीमा किन्नर पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार रात बगल में तिलकोत्सव कार्यक्रम के दौरान किन्नरों से कुछ युवकों ने छेड़खानी की थी।

    ग्रामीणों ने मामला शांत करा दिया, लेकिन इसी रंजिश में अगली सुबह हमला कर दिया गया। हमले में गंभीर रूप से घायल सीमा किन्नर को पहले ब्रह्मपुर पीएचसी लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हमले की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में किन्नर अस्पताल और फिर नई बाजार चौकी पहुंच गए।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: वायुसेना के सुपरसोनिक बूम ने हिला दी जमीन, उड़ गई अफवाहों की धूल

    हंगामा करते किन्नर।- जागरण


    आरोप है कि मौके पर तैनात हल्का दारोगा और सिपाही मामला रफा-दफा करने में जुटे थे। आक्रोशित किन्नरों ने चौकी पर नारेबाजी की और पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। करीब चार घंटे तक यह घटनाक्रम चला। पुलिसकर्मी किन्नरों को समझाते रहे, लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में विकास की नई पहल: राप्ती रिवर फ्रंट का होगा चैनलाइजेशन, बनेगा रबर डैम

    मामला बढ़ता देख पुलिस ने झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर दो गांव में रहने वाले दीपक राजभर और आकाश साहनी को हिरासत में लिया। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया मामले की जांच की जा रही है। किन्नरों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।