Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: वायुसेना के सुपरसोनिक बूम ने हिला दी जमीन, उड़ गई अफवाहों की धूल

    उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दक्षिणांचल ( गोला- खजनी तहसील क्षेत्र) में धमाके की आवाज से लोग कांप गए। इससे लोगों में हड़कंप मच गया और लोग बम गिरने की बात करने लगे। धमाके की आवाज से पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया। दो घंटे बाद तस्वीर साफ हुई यह धमाके नहीं बल्कि भारतीय वायुसेना के अभ्यास के दौरान हुए सुपरसोनिक बूम थे।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Tue, 13 May 2025 12:44 PM (IST)
    Hero Image
    धमाके की सूचना पर तिवारीपुर गांव में पहुंची सिकरीगंज थाना पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जिले के दक्षिणांचल ( गोला- खजनी तहसील क्षेत्र ) में मंगलवार सुबह कुछ ऐसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया। धुरियापार, सिकरीगंज, महादेवा, तिवारीपुर और आसपास के दर्जनों गांवों में सुबह करीब 9:05 बजे आसमान से दो गगनभेदी धमाके सुनाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग दहशत में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, किसी ने जमीन हिलने की बात की, तो किसी ने आसमान में उड़ते ड्रोन की। कुछ देर तक हर घर, हर चौराहे पर सिर्फ एक ही सवाल गूंज रहा था आख़िर हुआ क्या?" दो घंटे बाद तस्वीर साफ हुई यह धमाके नहीं, बल्कि भारतीय वायुसेना के अभ्यास के दौरान हुए सुपरसोनिक बूम थे। प्रशासन ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

    मंगलवार की सुबह गांवों में स्थिति सामान्य थी। किसान खेतों में थे, बच्चे स्कूल की तैयारी में लगे थे। तभी एक सेकंड के अंतराल में दो जोरदार आवाजें आसमान से आईं, इतनी तेज़ कि खिड़कियां तक खड़क उठीं। सिकरीगंज और महादेवा के कई घरों में लोग सिहर उठे। धुरियापार की एक बुजुर्ग महिला तो डर के मारे खेत की मेड़ पर बैठ गई।

    इसे भी पढ़ें- बदल रहा रेलवे: गोरखपुर पहुंची 16 कोच वाली नई सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत, इस शहर जाना होगा और आसान

    तिवारीपुर गांव में फॉर्स तैनात। जागरण


    कुछ फटा है... कोई ड्रोन गिरा है क्या? भूकंप था क्या भाई?" इन सवालों के साथ इलाके में अफवाहों की आंधी चल पड़ी। तिवारीपुर में कुछ लोगों ने धुआं उठने की बात भी कही, तो उरुवा क्षेत्र के कुछ युवाओं ने दावा किया कि उन्होंने काला सा कुछ आसमान में उड़ता देखा। इसी दौरान थाना सिकरीगंज की टीम सक्रिय हुई और गांव-गांव जाकर जांच शुरू कर दी।

    इसे भी पढ़ें- Basti News: दुष्कर्म आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल; गिरफ्तार

    सुबह 11 बजे अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीत कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह वायुसेना का नियमित अभ्यास था। सुपरसोनिक विमानों की गति जब ध्वनि की गति को पार करती है, तो एक ज़ोरदार ध्वनि उत्पन्न होती है, जिसे 'सुपरसोनिक बूम' कहा जाता है। यह कोई विस्फोट नहीं था।

    एसडीएम गोला प्रशांत वर्मा ने बताया कि अफवाहें पूरी तरह बेबुनियाद हैं। उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने और किसी भी भ्रमित करने वाली जानकारी से बचने की अपील की।