Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: दुष्कर्म आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल; गिरफ्तार

    बस्ती में एक दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। कोतवाली क्षेत्र के मूड़घाट में हुई इस घटना में आरोपी के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी पर पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Tue, 13 May 2025 12:29 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपित दीपक। जागरण

    जागरण संवाददाता, बस्ती। बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को मंगलवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी अभिनन्दन ने आरोपित से पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली थानाक्षेत्र में एक दिन पहले सोमवार की सुबह करीब पांच अपनी मां के साथ सो रही पांच वर्षीय बच्ची को दरिंदा उठा ले गया। झाड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना में बीमार चल रहे बच्ची के पिता की सदमें में मृत्यु भी हाे गई थी। मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

    पुलिस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली के मूड्घाट के पास आरोपित दीपक पुत्र मोतीलाल निवासी कटेश्वरपार्क, कोतवाली घूम रहा है। पुलिस जब मौके पर पहुंचीं तो उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।

    मौके पर जुटी पुलिस प्रशासन। जागरण


    जवाबी फायरिंग में उसके पैर पर गोली लगी। घायल को जिला अस्तताल में भर्ती कराया गया। दिन-दहाड़े हई पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौके भारी भीड़ भी एकत्र हो गई। गोली चलने से सनसनी फैल गई।

    सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि पुलिस एनकाउंटर में तीन टीमें शामिल रहीं, जिसमें एसओजी प्रभारी चन्द्रकांत पांडेय,प्रभारी कोतवाल विश्वमोहन राय, सिविललाइन चौकी प्रभारी अजय सिंह टीम शामिल रही। कवर फायरिंग देने के लिए एसओ वाल्टरगंज उमाशंकर तिवारी, एसओ पुरानी बस्ती महेश सिंह, एसओ नगर देवेन्द्र सिंह व उनकी टीम मौके पर जुट गई।

    मौके पर जुटी पुलिस प्रशासन। जागरण


    यह था बच्ची से दुष्कर्म का मामला

    कोतवाली थानाक्षेत्र में एक पांच वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सोमवार की सुबह सामने आया था। पेशे से बसफोड़ मां सड़क के किनारे वह अपनी बेटी के साथ सो रही थी। सुबह चार बजे जब जगी तो उसकी बेटी साथ में थी। पांच बजे वह रोते हुई आई और आपबीती बयां की। इसके यूपी 112 को सूचना दी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत बिगड़ने के बाद उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

    मौके पर हथियार बरामद। जागरण


    दरिंदे की तलाश में जुटी रहीं पुलिस की पांच टीमें

    पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थान पर बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना को अंजाम देने वाले की तलाश में पुलिस पांच टीमें कोतवाली, पुरानी बस्ती, वाल्टरगंज, एसओजी व महिला पुलिस की टीम जुटी रही हैं। आसपास लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगालने के बाद आरोपित को चिंहित कर उसकी तलाश मेुु पुलिस टीमें जुटी रहीं। मूड़घाट में उसका पता लगा। जहां पर पुलिस एनकाउंटर में उसे पकड़ा जा सका।