Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: जागरण फिल्म फेस्टिवल स्वागत को तैयार, सिनेमा जगत में आपका इंतजार

    जागरण फिल्म फेस्टिवल गोरखपुर में शुरू हो रहा है। इस शानदार आयोजन में बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग सेलिब्रिटी गेस्ट्स के साथ संवाद और फिल्मों पर चर्चा का मौका मिलेगा। प्रोजेक्टनिस्ट की प्रेम कहानी गुरु दत्त की कोई फिल्म एक लड़की के दृढ़ संकल्प की कहानी जया लचीलेपन साहस और प्रेम की कहानी कलाम स्टैंडर्ड 58 और एक छात्र के प्रतिशोध की कहानी नमस्ते सर जैसी बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी।

    By Rakesh Rai Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 14 Feb 2025 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    जागरण फिल्म फेस्टिवल में मुख्य अतिथि होंगे रवि किशन। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बेहतरीन फिल्मों को शहर के फिल्म स्नेही दर्शकों तक पहुंचाने और फिल्म जगत से जुड़ी जिज्ञासा पर विराम लगाने के लिए दैनिक जागरण शुक्रवार से जागरण फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है।

    एडी माल में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत शाम चार बजे से होगी। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन होंगे। वह अपने फिल्मी अनुभव को दर्शकों से साझा करेंगे। दर्शकों को उनसे संवाद का अवसर भी मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम पांच बजे से फिल्मों के प्रदर्शन की शुरुआत होगी। सबसे पहले शाम बजे लिजू मैथ्यू की फिल्म ''''कलाम स्टैंडर्ड 58'''' दिखाई जाएगी। इस फिल्म की अवधि 94 मिनट होगी। अगली फिल्म ''''गुरु दत्त की कोई फिल्म'''' होगी। 30 मिनट की इस लघु फिल्म का निर्देशन हिमांशु तोमर ने किया है।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 केंद्रीय अस्पताल ने बनाए दो नए रिकॉर्ड, 500 गंभीर रोगियों का इलाज, 13 बच्चों का जन्म

    इस फिल्म की शुरुआत शाम 6:50 मिनट पर होगी। इसी क्रम में 38 मिनट की एक अन्य लघु फिल्म ''''नमस्ते सर'''' का प्रदर्शन किया जाएगा। देर शाम 8.15 बजे धीरू यादव की भोजपुरी फिल्म ''''जया'''' का प्रदर्शन होगा। दो घंटे 10 मिनट की इस फिल्म के साथ पहले दिन के आयोजन का समापन होगा। आप से अनुरोध है कि 16 फरवरी तक चलने इस शानदार आयोजन का हिस्सा बने। समाज को सशक्त संदेश देने वाली बेहतरीन फिल्मों का लुत्फ उठाएं और सिनेमा को लेकर अपना ज्ञान को बढ़ाएं।

    फिल्म फेस्टिवल में प्रवेश शुल्क निश्शुल्क है। जागरण


    प्रोजेक्टनिस्ट की प्रेम कहानी है फिल्म 'गुरु दत्त की कोई फिल्म'

    टेनेसी विलियम्स की लघु कथा 'समथिंग बाय टालस्टाय' से प्रेरित फिल्म 'गुरु दत्त की कोई फिल्म' एक सिनेमा प्रोजेक्टनिस्ट की प्रेम कहानी है। जिसकी पत्नी उसे छोड़ने का फैसला करती है ताकि वह प्रसिद्ध अभिनेत्री बन सके। प्रोजेक्टनिस्ट बचपन से ही दुखद फिल्मों के सुखद अंत को लिखता रहा है। इस बार वह अपनी पत्नी को वापस पाने के प्रयास में अपनी प्रेम कहानी के लिए कई सुखद अंत बनाता है। एक दशक बाद के प्रयास के बाद वह अपनी पत्नी को वापस लाता है।

    'जया' फिल्म में दिखेगा एक लड़की का दृढ़ संकल्प

    फिल्म 'जया' एक लड़की के दृढ़ संकल्प की कहानी है। फिल्म में दिखाया गया है कि जया नाम की लड़की अपने पिता की निम्न सामाजिक स्थिति के बावजूद शिक्षा पूरी करने और अकादमिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। कालेज के एक कार्यक्रम के दौरान एक उच्च सामाजिक स्थिति के व्यक्ति शशांक से उसकी मुलाकात हुई और वह एक बेटे की बिन ब्याही मां बन गई। हताश जया ने एक श्मशान में काम करन शुरू कर दिया और अपने संघर्ष के बल पर घर बसा लिया।

    लचीलेपन, साहस और प्रेम की कहानी 'कलाम स्टैंडर्ड 58'

    जागरण फिल्म फेस्टिवल की पहली फिल्म 'कलाम स्टैंडर्ड 58' एक व्यक्ति के लचीलेपन, साहस और प्रेम की अद्भुत कहानी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कम उम्र के बावजूद फिल्म के मुख्य पात्र कलाम के पास एक ऐसी बुद्धि है, जो उन्हें दूसरों से अलग करती है। अपने दैनिक जीवन की सारी अव्यवस्थाओं के बीच वह ज़रूरतों को पूरा करने के लिए विनम्र प्रयास करते हैं। त्वरित सोच से आपदा को टाल देते हैं। जीवन के हर मोड़ पर उनका संघर्ष से सामना होता है।

    इसे भी पढ़ें- गोरक्ष नगरी की 'आकाश' वाणी, स्वर्णिम अतीत और वर्तमान की चुनौतियां

    फिल्म 'नमस्ते सर' में दिखेगा एक छात्र का प्रतिशोध

    लघु फिल्म 'नमस्ते सर' में एक छात्र की एक शिक्षक के खिलाफ विकृत प्रतिशोध की कहानी है। छात्र दीपक और उसका 14 वर्षीय मित्र अपने विज्ञान शिक्षक के खिलाफ एक विकृत प्रतिशोध की यात्रा पर निकलता है, जो स्कूल में छात्रों की निर्दयतापूर्वक पिटाई करने के लिए प्रसिद्ध है। शिक्षक ने दीपक का प्रेम पत्र पकड़ लिया है, उसकी नाराजगी इसी को लेकर है।

    क्यूआर कोड से पंजीकरण प्रवेश निश्शुल्क

    जागरण फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए आप इस क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। इसके जरिये अपना पंजीकरण करा सकेंगे। फिल्म फेस्टिवल में प्रवेश शुल्क निश्शुल्क है।