Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Pakistan Tension: जवानों की छुट्टियां रद्द, फूलमाला पहना; माथे तिलक लगाकर रवाना हुए सैन्यकर्मी

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Sat, 10 May 2025 11:45 AM (IST)

    India Pakistan War पहलगाम हमले के बाद छुट्टी रद्द होने पर गोरखपुर जंक्शन से सैन्यकर्मी ड्यूटी पर लौटने के लिए रवाना हुए। फूलमाला पहनाकर और माथे पर तिलक लगाकर लोगों ने उनका उत्साहवर्धन किया। भारत माता की जय के नारों से पूरा स्टेशन परिसर गूंज उठा। यात्रियों ने भी सैनिकों का अभिवादन किया और देश भक्ति का प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने के लिए जाते भारतीय सेना के जवान।-अभिनव राजन चतुर्वेदी

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पहलगाम हमले के बाद उपजे तनाव के कारण सैन्यकर्मियों के अवकाश निरस्त हो गए हैं। कमांड से काल आने पर सैन्यकर्मी जम्मू-कश्मीर प्रस्थान कर रहे हैं। शुक्रवार को अपराह्न ढाई बजे गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अमरनाथ एक्सप्रेस में सवार होने पहुंचे सैन्यकर्मियों का उत्साह देखकर हर कोई कोई देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फूलमाला पहने, माथे पर तिलक लगाए सैन्यकर्मियों ने जब भारत माता के जयकारे लगाए तो पूरा परिसर गूंज उठा। अन्य यात्रियों ने भी उनके संग वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलकर देश सेवा भक्ति की भावना दिखाई।

    पीपीगंज क्षेत्र के मेथौली गांव के सुबेदार गुड्डू यादव, महराजगंज पनियरा के सोहासे गांव के नायक रोहित यादव, सरहरी अहिरौली गांव के नायक आशीष यादव, कौड़ीराम के हवलदार धर्मेंद्र 13-कुमायूं रेजीमेंट में तैनात हैं। रामपुर गोपालपुर के गोनरापुर गांव में रहने वाले सीआरपीएफ के एएसआइ सुरेंद्र यादव की ड्यूटी जम्मू-कश्मीर में है।

    जय हिंद की सेना...पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने के लिए जाते भारतीय सेना के जवान। यह जवान छुट्टी पर घर आए हुए थे। ऑपरेशन शुरू होने के बाद इनकी छुट्टी निरस्त हो गई। -जागरण


    जंगल कौड़िया क्षेत्र के काजीपुर, डोहरिया के पन्नेलाल यादव आर्मी में हैं। गुरुवार की शाम को सभी को ड्यूटी पर वापस लौटने का संदेश मिला। इसके बाद जवानों ने तैयारी कर ली। शुक्रवार को अमरनाथ एक्सप्रेस में सवार होने पहुंचे तो रेलवे स्टेशन उनका स्वागत करते हुए माल्यार्पण किया गया।

    इसे भी पढ़ें- India-Pakistan Tension: भारत-पाक में बढ़ते तनाव के बीच गोरखपुर में हाई अलर्ट, इन विभागों को 24 घंटे किया गया सजग

    गौरव शक्ति पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष प्रदीप यादव, दिनेश कुमार, चंद्रभान, श्याम सुंदर, राकेश, जयहिंद, बालेंद्र, सुभाष सहित अन्य ने यात्रियों ने सैन्यकर्मियों के माथे पर तिलक लगाकर उत्साह बढ़ाया। ट्रेन के आने पर भारत माता की जयकार करके सभी अपनी सीट पर बैठे गए। वहां मौजूद यात्रियों ने सैनिकों का खूब सत्कार किया।

    भर आई आंख... पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने के लिए जाते भारतीय सेना के जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई। इस दौरान गोरखपुर के जवान वापस लौटना शुरू कर दिए। शुक्रवार को सूबेदार गुड्डू यादव को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए उनकी दो बेटियां भी पहुंची। ट्रेन रवाना होने के दौरान बेटी आर्या व रिया पिता से लिपट गई। आर्या एनडीए की तैयारी कर रही है। रेलवे स्टेशन पर सूबेदार गुड्डू यादव व उनकी बेटी आर्या के भाउक पल। -अभिनव राजन चतुर्वेदी


    इसे भी पढ़ें- India Nepal Bus: अयोध्या-वाराणसी व प्रयागराज... यूपी से नेपाल के लिए 11 नए बस रूट, यहां देखिए लिस्ट और किराया

    पिता से लिपटकर सुबक पड़ी बेटियां

    सूबेदार गुड्डू यादव को छोड़ने के लिए उनकी बेटियां आर्या और रिया साथ आईं। सूबेदार के ट्रेन में सवार होने के पहले बेटियां पिता के सीने से लिपटकर सुबक पड़ीं। कुल पल के लिए पिता भावुक हो गए। फिर उन्होंने बेटियों को संभालते हुए कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनको समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद दोनों हंसी-खुशी से पिता को रवाना करके लौट गईं।