Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर में शाम होते ही इस चौराहे की सड़क हो जाएगी 'व्हीकल जोन', GDA करा रहा कायाकल्प

    उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के गोलघर स्थित इंदिरा बाल विहार की सूरत बदलने वाली है। 15 जून तक सड़क को स्मार्ट रोड बनाने का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक यह सड़क नो व्हेकिल जोन घोषित कर दी जाएगी। जीडीए फूड पार्क का कायाकल्प भी करेगा जिससे यह क्षेत्र और भी आकर्षक बनेगा।

    By Arun Chand Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 11 May 2025 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    इंदिरा बाल बिहार पार्क के सामने बनाई जा रही सड़क। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शहर की हृदयस्थली गोलघर के बीच करीब चार दशक पहले वजूद में आए इंदिरा बाल विहार के बाहर और भीतर की सूरत जल्द ही पूरी तरह बदल जाएगी। पार्क की सड़क को स्मार्ट रोड बनाने का कार्य 15 जून तक पूरा हो जाएगा। इसके लोकार्पण के साथ ही इंदिरा बाल विहार के सामने की इस सड़क को शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक के लिए नो व्हेकिल जोन घोषित कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यानी इस समय सीमा के बीच पार्क के सामने से कोई भी चार या दो पहिया लेकर नहीं गुजर सकेगा। उधर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने बाल विहार के फूड पार्क और बच्चों के खेलने वाले पार्क की सूरत बदलने की प्रक्रिया तेज कर दी है। अगले साल तक फूड पार्क में पुराने कियोस्क की जगह चमचमाता नया शापिंग कांप्लेक्स दिखेगा।

    प्राधिकरण की ओर से जारी रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) पर छह फर्म ने कांप्लेक्स के निर्माण एवं संचालन के लिए आवेदन किया है। इनमें गोरखपुर की मेसर्स पावस चौधरी, प्रभा कंस्ट्रक्शन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, केके कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स, मेसर्स मा शारदा निर्माण, एडी संस रियेलिटी प्राइवेट लिमिटेड और लखनऊ की बार कोड नेशन रेस्टोरेंट एंड बार फर्म शामिल हैं।

    इसे भी पढ़ें- UP News: सराफा की दुकान में लूट करने वाले दो बदमाश महराजगंज में गिरफ्तार, कई दिनों से चल रही थी तलाश

    जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। प्राधिकरण ने 365 दिन में प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। परियोजना के तहत पार्क का भी कायाकल्प होगा। प्राधिकरण की ओर से चयनित फर्म को निर्माण की अवधि पूरी होने के बाद से 15 वर्ष तक के लिए शापिंग कांप्लेक्स के संचालन का अधिकार मिलेगा। फर्म को निर्माण संबंधी सभी आवश्यक अनुमतियों की जिम्मेदारी खुद उठानी हाेगी। इसमें पर्यावरणीय स्वीकृति और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं भी शामिल हैं।

    इंदिरा बाल बिहार पार्क के सामने बनाई जा रही सड़क। जागरण


    निर्माण के बाद फर्म, जीडीए को देगी 10 दुकानें

    निर्माण कराने वाली चयनित फर्म को 150 वर्ग फीट आकार की 10 दुकानें प्राधिकरण को सौंपनी होगी, जिनका उपयोग मौजूदा आवंटियों के लिए किया जाएगा। प्राधिकरण इन दुकानों से किराया वसूल सकेगा, जबकि कामन एरिया के मरम्मत शुल्क लेने का अधिकार फर्म के पास रहेगा। जीडीए को दिए जाने वाली दुकानों को छोड़, बाकी कांप्लेक्स की लीजिंग और मार्केटिंग का पूरा अधिकार फर्म के पास होगा।

    इसे भी पढ़ें- UP News: झोपड़ी में सो रहे दुकानदार पर कहर बनकर टूटा ट्रैक्टर-ट्राली, नहीं पता था मिलेगी ऐसी दर्दनाक मौत

    बुलार्ड पोल लगाएगा नगर निगम

    शाम के वक्त इंदिरा बाल विहार की दुकानों भारी भीड़ लग जाती है। प्राय: इसी समय यहां जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने शाम के समय इंदिरा बाल विहार की सड़क पर वाहनों का संचलन प्रतिबंधित करने का निर्णय किया है।

    इस संबंध में पुलिस और यातायात विभाग से भी सहमति ले ली गई है। नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान का कहना है कि स्मार्ट रोड की डिजाइन भी ऐसी है कि यहां चार पहिया वाहन सुगमता पूर्वक नहीं जा सकेंगे। वहीं शाम के वक्त यहां भीड़ बढ़ जाती है।

    ऐसे में शाम पांच बजे से लेकर रात करीब 11 बजे तक के लिए यह मार्ग नो व्हेकिल जोन रहेगा। वाहनों को रोकने के लिए बुलार्ड पोल लगाए जाएंगे, जो दिन में नीचे रहेंगे और शाम होते ही सड़क से ऊपर उठ जाएंगे।