UP News: गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनेगा शहर का सबसे बड़ा प्रेक्षागृह, 1500 होंगी सीटें
Gorakhpur News गोरखपुर विश्वविद्यालय में शहर के सबसे बड़े प्रेक्षागृह के निर्माण की भूमिका तैयार हो चुकी है। 1500 सीटों की क्षमता वाले अत्याधुनिक प्रेक्षागृह के निर्माण के लिए शासन ने विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके निर्माण में करीब 39.25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस बाबत पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को प्राप्त हो गया है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शहर के सबसे बड़े प्रेक्षागृह के निर्माण की भूमिका तैयार हो चुकी है। 1500 सीटों की क्षमता वाले अत्याधुनिक प्रेक्षागृह के निर्माण के लिए शासन ने विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
इसके निर्माण में करीब 39.25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। शासन ने निर्माण के लिए राजकीय निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित भी कर दिया है। वर्तमान में शहर का सबसे बड़ा आडिटोरियम योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में है, जिसकी सीट क्षमता 1200 है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विश्वविद्यालय में एक बड़े प्रेक्षागृह के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। वह प्रस्ताव में प्रेक्षागृह की डिजाइन और एस्टीमेट भी शामिल था, जिसे शासन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस बाबत पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को प्राप्त हो गया है।
इसे भी पढ़ें- UP Police Recruitment Exam: तीन भाइयों का यूपी पुलिस में हुआ चयन, सपना देखा, संघर्ष किया और एक साथ हासिल की सफलता
विश्वविद्यालय ने इसके लिए परिसर में स्थान का निर्धारण भी कर लिया है। प्रेक्षागृह का निर्माण हेलीपैड के बगल में किया जाएगा। दो आधुनिक कान्फ्रेंस हाल और एक विशेष प्रदर्शनी हाल भी प्रेक्षागृह का हिस्सा होगा। प्रेक्षागृह का निर्माण ढाई हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में किया जाएगा।
नया व बड़ा प्रेक्षागृह सृजनात्मकता और शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करेगा। इसके निर्माण के बाद शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को और समृद्ध करने में सुविधा मिलेगी। प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। स्थापना तिथि पर एक मई को प्रेक्षागृह के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है। उनकी सहमति प्राप्त होने का इंतजार है। -प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय
दोनों कान्फ्रेंस हाल 960 वर्ग मीटर में होंगे। 1172 वर्ग मीटरमें एक विशाल प्रदर्शनी स्थल बनाया जाएगा। निरंतर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इसमें सौर ऊर्जा प्रणाली का उपयोग भी किया जाएगा।
गोरखपुर विश्वविद्यालय। जागरण (फाइल फोटो)
विद्यार्थी ही बढ़ाता है शिक्षक का गौरव : प्रो. पूनम टंडन
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी तथा पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान एवं टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एमए में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा प्रज्ञा मिश्रा को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1100 और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले पीयूष यादव को 7500 रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वाली बंगाल सरकार पर CM योगी ने साधा निशाना, कहा-होली पर उपद्रव नहीं संभाल पाए और उठाते हैं सवाल
प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 73 विद्यार्थियों को टेबलेट प्रदान किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि इस सम्मान से अन्य विद्यार्थियों में बेहतर प्रदर्शन करने की ललक पैदा होगी। आज के विद्यार्थी ही कल के समाज हैं। जिस तरह किसी बच्चे की उपलब्धि पर उसके माता-पिता सम्मानित महसूस करते हैं, इसी तरह विद्यार्थियों के सम्मान से पूरा विश्वविद्यालय व गौरवान्वित महसूस करता है।
विद्यार्थी ही शिक्षक का गौरव बढ़ाता है। कार्यक्रम में राजभवन में नाट्य प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया। विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश गुप्त ने अतिथियोंं का स्वागत व प्रो. अनिल राय ने आभार ज्ञापन किया। इस दौरान बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक सचिन वर्मा, उप क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार, राजभाषा अधिकारी शकील अहमद, प्रो. राजेश मल्ल, प्रो. विमलेश मिश्र, डा. अखिल मिश्र, डा. ऋतु सागर, डा. अपर्णा पांडेय, डा. रामनरेश राम आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।