Gorakhpur Murder: विद्यालय परिसर में छात्र की गोली मारकर हत्या, हालात बेकाबू
गोरखपुर के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के खेल मैदान में दिनदहाड़े एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना पुराने विवाद का परिणाम बताई जा रही है। पुलिस ...और पढ़ें
-1766738271819.webp)
घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे कक्षा 11 के छात्र सुधीर भारती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद हालात पूरी तरह बेकाबू हो गए। दिनदहाड़े विद्यालय परिसर में हुई इस वारदात से जहां छात्रों और शिक्षकों में दहशत फैल गई, वहीं कुछ देर बाद आक्रोश सड़कों पर उतर आया।
गुस्साए परिजन और ग्रामीण शव लेकर नामजद आरोपित दयानंद यादव के घर पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया, जिससे पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। पिपराइच पुलिस के अलावा आसपास के थानों की फोर्स मौके पर है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय सुधीर खेल मैदान में मौजूद था और कुछ बच्चों को मोटरसाइकिल चलाना सिखा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि विवाद के दौरान तमंचे से गोली चला दी गई, जो सुधीर को जा लगी। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालय बंद कर दिया गया।

मृतक का सुधीर उर्फ भोला भारती की फाइल फोटो। जागरण
परिजन शव लेकर आरोपित के घर पहुंच गए। घर के बाहर शव रखकर नारेबाजी शुरू कर दी गई और तोड़फोड़ की गई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ उग्र हो गई। इसी दौरान धक्का-मुक्की के बीच पुलिस ने मुख्य आरोपित दयानंद यादव को हिरासत में ले लिया। आरोपित को ले जाते समय हालात और तनावपूर्ण हो गए।

आरोपित की मां को भी गुस्साई भीड़ ने घेर लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं पीड़ित परिवार के कुछ लोग पुलिस की गाड़ी के नीचे लेट गए और गिरफ्तारी के तरीके तथा कार्रवाई को लेकर विरोध जताने लगे। काफी देर तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनाव बना रहा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर मौके के लिए रवाना हो गए।
आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है और पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।