Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur School Holiday: गोरखपुर में ठंड का कहर, 18 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल

    UP School Holiday उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए गोरखपुर में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 16 से 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेंगी। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई होगी।

    By Prabhat Pathak Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 15 Jan 2025 09:09 PM (IST)
    Hero Image
    गोरखपुर में अब सीधे 20 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। जागरण

    जागरण संवाददाता गोरखपुर। (UP School Winter Vacation 2024) कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जनपद के कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व निजी विद्यालय 16 से 18 जनवरी को बंद करने के आदेश दिए हैं। जबकि कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं पूर्व की भांति सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक संचालित की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश सीबीएसई, आइसीएसई और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।  

    बता दें कि गोरखपुर में बुधवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली। आसमान में बादल छाए रहे, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड अहसास हुआ। ठंड से दिन भर जनजीवन प्रभावित रहा। दिल्ली रूट की अधिकांश ट्रेनें मौसम की मार के कारण देरी से चल रही हैं। गोरखधाम एक्सप्रेस 12 घंटे देरी से चल रही थी, तो वहीं अन्य पांच से सात घंटे विलंबित रहीं।

    इसे भी पढ़ें- UP Schools Reopen: सहारनपुर समेत यूपी के इन जिलों में खुल गए स्कूल, सुबह घने कोहरे के बीच पहुंचे बच्चे

    मौसम खराब होने का असर हवाई सेवा पर भी पड़ा। दिल्ली से सुबह 11:45 बजे आने वाला इंडिगो का विमान 1:31 घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंचा। अपराह्न 3:45 बजे बजे दिल्ली से आने वाला दूसरे विमान की उड़ान नहीं हुई। शाम 4:45 बजे कोलकाता से आने वाले विमान की भी उड़ान नहीं हुई।

    दोपहर 12:45 बजे दिल्ली से आने वाला स्पाइस जेट का विमान 3:42 घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंचा। मुंबई से आने वाला इंडिगो का विमान 21 मिनट की देरी से गाेरखपुर पहुंचा। फिलहाल मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान है।

    गोरखपुर डीएम का आदेश। जागरण


    तापमान की बात करें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 16.3 व न्यूनतम तापमान 13.2 रहा। दोनों तापमान का अंतर बहुत कम होने की वजह से सुबह से लेकर देर रात तक ठंड से राहत नहीं मिल सकी। 

    इसे भी पढ़ें- UP School Closed: मुजफ्फरनगर समेत इन जिलों में शीतलहर के चलते बच्चों की सोमवार तक छुट्टी, सिर्फ शिक्षक जाएंगे स्कूल

    वहीं गोरखपुर में गुरुवार को हल्का कोहरा रहेगा। दिन में बादल छाए रहेंगे। देवरिया और बस्ती में भी सुबह कोहरा पड़ने और दिन में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है।