UP School Closed: मुजफ्फरनगर समेत इन जिलों में शीतलहर के चलते बच्चों की सोमवार तक छुट्टी, सिर्फ शिक्षक जाएंगे स्कूल
शीतलहर और ठंड के कारण मुजफ्फरनगर में कक्षा 8 तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। शिक्षक और कर्मचारी इस दौरान विभागीय कार्यों डीबीटी और आधार पेंडिंग के कार्यों को पूरा करेंगे। शामली और हाथरस में भी 19 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। कड़ाके की ठंड के चलते छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही। 20 जनवरी को स्कूल खुलेंगे लेकिन ठंड का प्रकोप अभी जारी है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। शीतलहर के चलते जनपद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, इंटर कालेज और पब्लिक स्कूलों में कक्षा आठवीं तक बच्चों का 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। इस समय अवधि में शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में पहुंचकर विभागीय कामकाज पूर्ण करेंगे।
बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर नर्सरी से कक्षा आठवीं तक समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड के विद्यालयों में 16 से 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। 19 जनवरी को रविवार का सार्वजनिक अवकाश है, जिसके चलते विद्यालय 20 जनवरी को खुलेंगे।
इस अवधि में परिषदीय विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं विद्यालय में उपस्थित रहकर आधार पैंडिंग का कार्य पूरा कराने के साथ-साथ डीबीटी संबंधित कार्य, बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र संबंधित कार्य, नोनसीडिड खातों को सीडिड कराने और पीएम श्री खातों में भेजी गई धनराशि का सत्यापन संबंधित कार्य करेंगे। इन कार्यों का 19 जनवरी तक उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
शामली में आठवीं तक के विद्यालयों में 19 जनवरी तक अवकाश
शामली में कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एक बार फिर विद्यालयों में अवकाश को बढ़ा दिया है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक जेएस शाक्य ने कोहरे, शीतलहर व ठंड को देखते हुए नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए 16 से 18 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। इसके बाद 19 को रविवार रहेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भेजे निर्देशों में कहा है कि जनपद में कोहरे, शीतलहर व ठंड के प्रकोप को देखते हुए नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। इसके बाद रविवार होने से 19 का भी अवकाश ही रहेगा। वहीं प्रधानाचार्य, शिक्षक व अन्य कर्मचारी परीक्षा पर चर्चा एवं अपार आईडी से संबंधित कार्य के लिए स्कूलों में मौजूद रहेंगे।
हाथरस में कोहरे के चलते छुट्टी बढ़ी
हाथरस में15 दिन के शीतकालीन अवकाश के बाद बुधवार को स्कूल खुल तो गए मगर सुबह कड़ाक की ठंड में ठिठुरते हुए बहुत कम बच्चे स्कूल पहुंचे। सर्दी का कहर देख जिले में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों का गुरुवार को अवकाश घोषित कर दिया गया।
सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मकर संक्रांति के बाद ठंड और बढ़ गई है। जिले में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया था। इस अवकाश के खत्म होने के बाद नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों के स्कूल बुधवार से खुल गए।
पहले दिन बच्चे कड़ाके की सर्दी में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। कुछ अभिभावकों को तो अपने बच्चों को खुद स्कूल छोड़ने जाना पड़ा। स्कूल से लौटते समय भी बच्चे ठिठुरते हुए आए। सर्द मौसम व शीतलहर की मार के चलते स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही। जिले में बेसिक के कस्तूरबा सहित 1241 विद्यालय हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।