Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Schools Reopen: सहारनपुर समेत यूपी के इन जिलों में खुल गए स्कूल, सुबह घने कोहरे के बीच पहुंचे बच्चे

    शीतकालीन अवकाश के बाद बुधवार को परिषदीय विद्यालय खुले लेकिन कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण बच्चों की उपस्थिति बेहद कम रही। मवाना के प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 35 बच्चों में केवल 1 बच्चा पहुंचा जबकि किशनपुर बिराना में 206 में से 90 बच्चे उपस्थित हुए। सहारनपुर और बिजनौर में बच्चों को घने कोहरे में स्कूल जाना पड़ा।

    By Pankaj Tyagi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 15 Jan 2025 08:46 PM (IST)
    Hero Image
    सुबह घने कोहरे के बीच स्कूल पहुंचे बच्चे - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मवाना। शीतकालीन अवकाश के कई दिनों बाद बुधवार को परिषदीय विद्यालय खुले लेकिन कड़ाके की ठंड व कोहरे की आमद के चलते इनमें बच्चों की संख्या काफी कम रही। हालांकि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए यूनिफार्म, शूज, मौजे शिक्षा विभाग द्वारा पैसा आवांटन कर चुके हैं। जो बच्चों को ठंड से बचाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक पाठशाला नंबर-एक में मात्र ही बच्चा पहुंचा। सर्द ऋतु में परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक किया जाता है, लेकिन ठंड को देखते हुए इस बार शीत कालीन अवकाश 28 दिसंबर को कर दिया गया था। इस दरम्यान बरसात भी हुई, शीलहर के अलावा कोहरे ने भी दस्तक दी।

    शीतकालीन अवकाश के बाद बुधवार को परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल खुले और घने कोहरे के बीच नौनिहाल स्कूल पहुंचे, लेकिन ठंड के कारण कुछ स्कूलों में संख्या नगण्य रही। जिसमें तहसील रोड स्थित प्रथमिक विद्यालय में पंजीकृत 35 बच्चों में मात्र एक ही छात्रा स्कूल पहुंची।

    इंचार्ज अध्यापक सनाउल्ला खां ने बताया कि शीतकालीन अवकाश के बाद आज स्कूल और ठंड भी अधिक है, जिस कारण बच्चे नहीं आ पाए। जबकि उच्च प्राथमिक स्कूल में करीब 49 बच्चे ही पहुंचे। यहां पंजीकृत बच्चे 220 हैं। मौसम साफ होने पर बच्चों की आम बढ़ेगी। गांव किशनपुर बिराना स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पंजीकृत 206 बच्चों में 90 बच्चे स्कूल पहुंचे।

    इंचार्ज अध्यापक नीरज कुमार ने बताया कि सभी बच्चों पर यूनिफार्म है और शत प्रतिशत बच्चों के खातों में गर्म कपड़े, शूज, मौजे का भी पैसा आता है। वहीं एबीएसए त्रिवेंद्र सिंह ने बुधवार को म्यूनिस्पल कन्या जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया, जहां 65 में 7 बच्चे मिले।

    सहारनपुर में बच्चे घने कोहरे से स्कूल जाने को मजबूर

    सहारनपुर में बुधवार सुबह घने कोहरे के साथ दिन की शुरूआत हुई। धुंध और सर्दी के बावजूद स्कूली छात्र-छात्राओं को कोहरे से होकर स्कूल जाना पड़ा। दो दिन से धूप जरूर निकल रही है, लेकिन सर्दी से अभी राहत नहीं मिल पाई है।

    कोहरा इतना ज्यादा रहा कि दो मीटर दूर का भी नहीं दिख रहा था। छोटे बच्चों को कोहरे के बीच से ही स्कूल जाना पड़ा। अभिभावक मनोज, अनिल, सचिन, राकेश आदि का कहना है कि प्रशासन को कोई निर्णय लेना चाहिए जिससे बच्चों को कोई परेशानी न हो।

    जड़ौदा पांडा: कड़ाके की ठंड व छाए घने कोहरे के बीच स्कूल में जाने के लिए बच्चे मजबूर हैं। अभिभावकों ने डीएम से कक्षा आठ तक के बच्चों की छुट्टी की मांग की है।

    बिजनौर में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे बच्चें

    बिजनौर में बूंदों के साथ सुबह के समय आये घने कोहरे में वाहन रेंगते नजर आए। वही स्कूली बच्चे ठिठुरते हुए किसी तरह से स्कूल पहुंचे। दोपहर में धूप निकलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। बुधवार सुबह होते ही घना कोहरा छा गया।

    कोहरे के चलते पांच मीटर दूर का भी दिखाई नही दे रहा था जिसके चलते वाहन चालक दिन में भी लाइट जलाकर रेंगते हुए आगे बढ़े। बुधवार सुबह स्कूली बच्चों पर भारी गुजरी। घने कोहरे में ठिठुरते हुए बच्चे किसी तरह स्कूल पहुंचे।