Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gorakhpur School Holiday: गोरखपुर में कड़ाके की ठंड, स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 06:50 PM (IST)

    Gorakhpur school holiday गोरखपुर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। यह आदेश सीबीएसई आइसीएसई और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यालयों पर लागू होगा। इस दौरान बच्चों को अत्यधिक ठंड से बचाने के लिए स्कूल बंद रहेंगे।

    Hero Image
    Gorakhpur school holiday: गोरखपुर में स्कूल की छुट्टी बढ़ी। जागरण

     डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। UP School Winter Vacation 2024: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर पड़ रही है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने जनपद के कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व निजी विद्यालय 10 व 11 जनवरी को बंद करने के आदेश दिए हैं। जबकि कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं पूर्व की भांति सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक संचालित की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025 की नारी शक्ति: संन्यासपथ पर ले आई मां की निशानी, इटली से खींची चली आई प्रयागराज

    UP School Winter Vacation 2024: ठंड के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 11 जनवरी तक हुए बंद। जागरण


    उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- 50 श्रद्धालुओं पर बुक होंगी रोडवेज की बसें, दो सीट मिलेंगी FREE

    यह आदेश सीबीएसई, आइसीएसई और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।

    दिल्ली व कोलकाता के तीन विमान देरी से पहुंचे गोरखपुर

    खराब मौसम के कारण गुरुवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर कई विमानों के आगमन में देरी हुई। विशेष रूप से, दिल्ली से आने वाले स्पाइस जेट और एलायंस एयर के विमानों ने निर्धारित समय से काफी बाद में एयरपोर्ट पर लैंड किया। इसके अलावा, कोलकाता से आने वाला विमान भी देर से पहुंचा।

    स्पाइस जेट का विमान, जो सामान्यतः दोपहर 12:45 बजे दिल्ली से गोरखपुर पहुंचा है, गुरुवार को लगभग 2:45 बजे एयरपोर्ट पहुंचा। इस प्रकार, विमान को निर्धारित समय से दो घंटे की देरी का सामना करना पड़ा। इसी तरह, एलायंस एयर का विमान, जिसे अपराह्न 3:30 बजे गोरखपुर आने के लिए शेड्यूल किया गया था, एक घंटे की देरी से शाम 4:30 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचा।

    कोलकाता से आने वाला विमान, जो शाम को 4:45 बजे गोरखपुर आने वाला था, 1:10 घंटे की देरी से 5:55 बजे पहुंचा।हालांकि, मुंबई से आने वाला स्पाइस जेट का जो सामान्यतः 7:20 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड करता है, गुरुवार को 6:50 बजे ही पहुंचा।

    बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली की तीन अन्य उड़ानें निर्धारित समय पर होने से यात्रियों को राहत मिली।एयरपोर्ट निदेशक आरके पराशर ने बताया कि यात्रियों को सलाह दी है कि वे अतिरिक्त समय के साथ एयरपोर्ट पहुंचें।