Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर के गोलघर में नहीं भटकेंगे चालक, बदलेंगे संकेतक

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 09:43 AM (IST)

    गोरखपुर के गोलघर में बहुमंजिली पार्किंग के लिए सही संकेतक लगाए जाएंगे। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद नगर निगम ने कार्रवाई की है। इंदिरा बाल विहार ति ...और पढ़ें

    Hero Image

    इंदिरा बाल विहार पर लगे संकेतक में होगा सुधार

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोलघर में बहुमंजिली पार्किंग के संबंध में सूचना देने के लिए सही संकेतक लगवाए जाएंगे। बुधवार को दैनिक जागरण में समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर निगम ने मामले को गंभीरता से लिया है।

    इंदिरा बाल विहार तिराहे पर लगे संकेतक को साफ करा दिया गया है। उसकी जगह सही संकेतक लगाए जाएंगे, ताकि लोग आसानी से बहुमंजिली पार्किंग तक पहुंच सकें।

    गोलघर में बनी बहुमंजिली पार्किंग में वाहन खड़े करने के लिए गोलघर में जगह- जगह संकेतक लगवाए गए थे। इंदिरा बाल विहार तिराहे पर गोलघर पुलिस चौकी के सामने लगा संकेतक आगंतुकों को गलत दिशा बता रहा था।

    यह भी पढ़ें- आयुष विश्वविद्यालय की फार्मेसी में बनने लगा हिंग्वाष्टक चूर्ण, बढ़ाया जाएगा उत्पादन

    संकेतक पर अंग्रेजी में मल्टी लेवल पार्किंग लिखा था और नीचे छोटे अक्षरों में जलकल भवन दो सौ मीटर आगे दर्शाया गया था। तीर की दिशा चटोरी गली की ओर होने के कारण बाहर से आने वाले लोग एसबीआइ शाखा की ओर मुड़ जाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग वाहन खड़े करने के लिए परेशान होते थे। इस समस्या को लेकर दैनिक जागरण ने समाचार प्रकाशित किया, जिसे संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने कार्रवाई की। गुरुवार को संकेतक की सफाई करा दी गई। उसे नए सिरे से बनाया जाएगा।