Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के इस जिले में सुधरेगी डिवाइडर पर लगे पौधों की सेहत, सूखे तो होगी कार्रवाई

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 11:56 AM (IST)

    गोरखपुर के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शहर के डिवाइडर पर लगे पौधों की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को पौधों की देखभाल और सफाई में लापरवाही न करने की चेतावनी दी। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण और समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर को विकसित करना सभी का कर्तव्य है।

    Hero Image
    विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते डीएम दीपक मीणा

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महानगर के प्रमुख सड़कों के डिवाइडर पर लगे पौधों की बदहाली को डीएम दीपक मीणा ने गंभीरता से लिया है। शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि साफ-सफाई और पौधों की देखभाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने कहा कि डिवाइडर में लगाए गए पौधे शहर की सुंदरता और हरियाली को बढ़ाने के उद्देश्य से लगाए गए हैं, लेकिन वर्तमान स्थिति देखकर लगता है कि संबंधित विभाग अपने दायित्व का सही निर्वहन नहीं कर रहे हैं। घास-फूस की सफाई, पौधों की देखभाल और उनकी उचित सिंचाई अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिम्मेदार विभाग नियमित निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि सभी पौधे स्वस्थ और सुरक्षित रहें, वर्ना संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

    बैठक के दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा कराएं। साथ ही सभी परियोजनाओं की साप्ताहिक प्रगति की रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं। किसी भी निर्माण कार्य में कोई अड़चन आ रही हो तो उन्हें या मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराएं।

    उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनके हैंडओवर की प्रक्रिया समय से पूरी कराएं। इसमें देर होने पर जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने नगर के विभिन्न स्थानों पर चल रहे पुल और सड़कों की प्रगति पूछी और चेताया कि निर्माण परियोजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई स्वीकार्य नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- डबल से थर्ड लाइन, फिर भी कम नहीं हुआ ट्रेनों का 'जर्नी टाइम'

    उन्होंने कहा कि -गोरखपुर मुख्यमंत्री सिटी है, यहां के सभी अधिकारी, कर्मचारियों का कर्तव्य है कि शहर को बेहतर ढंग से विकसित करें और जनपद को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें की जनता की सुविधाओं से जुड़े कामों में कोई लापरवाही न हो।

    उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहकर नियमित निरीक्षण करें और समय से परियोजनाओं को पूरा कराना सुनिश्चित कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, परियोजना निदेशक दीपक कुमार सिंह सहित लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।