Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में BNSS के तहत पहली बड़ी कार्रवाई, जब्त हुई 90 लाख की संपत्ति

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 07:46 AM (IST)

    गोरखपुर पुलिस ने बीएनएसएस के तहत गबन के मामले में 90 लाख की संपत्ति जब्त की है। वाडीलाल इंटरप्राइजेज ने परितोष गुप्ता को आइसक्रीम सप्लाई के लिए एजेंट नियुक्त किया था लेकिन ऑडिट में लगभग 59.77 लाख रुपये का गबन सामने आया। कंपनी के अधिकारियों के पहुंचने पर गुप्ता ने कोल्डरूम में ताला लगा दिया जिसमें 90 लाख का आइसक्रीम स्टॉक है।

    Hero Image
    गीडा थाने में दर्ज है गबन का मामला,जब्त की गई आरोपित की संपत्ति

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) लागू होने के बाद गोरखपुर पुलिस ने पहली बार कार्रवाई करते हुए 90 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई गीडा थाना क्षेत्र में दर्ज गबन के मामले में की गई। पुलिस ने आरोपित परितोष गुप्ता की संपत्ति जब्त की है।मामले की विवेचना कर रहे नौसढ़ चौकी प्रभारी को कस्टोडियन बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला वाडीलाल इंटरप्राइजेज लिमिटेड से जुड़ा है, जो कंपनी एक्ट 1956 के तहत पंजीकृत है। कंपनी ने नथमलपुर निवासी परितोष गुप्ता (प्रो. मेसर्स ओम इंटरप्राइजेज) को गोरखपुर मंडल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में आइसक्रीम सप्लाई के लिए एजेंट नियुक्त किया गया था। इसके लिए गीडा क्षेत्र के छपिया खजनी रोड पर एक कोल्डरूम बनवाया गया, जहां से वितरण कार्य होता था।

    कंपनी की ओर से लगातार अनियमितताओं की शिकायत मिली, जिसके बाद आठ से 11 जुलाई 2025 तक आडिट कराया गया। जांच में सामने आया कि परितोष गुप्ता ने लगभग 59.77 लाख रुपये का गबन किया है।

    यह जानकारी सामने आने के बाद कंपनी के अधिकारी दोबारा आडिट करने पहुंचे तो आरोपित ने कोल्डरूम का ताला बंद कर उन्हें बाहर निकाल दिया और खुद फरार हो गया। कंपनी का कहना है कि कोल्डरूम में करीब 90 लाख रुपये मूल्य का आइसक्रीम स्टाक बंद है, जिसके खराब होने का खतरा है।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर में शराब की दुकान के पास मिला युवक का शव, पुलिस ने रोका अंतिम संस्कार

    वहां लगे सीसी कैमरे के फुटेज से पूरे प्रकरण की सच्चाई सामने आ सकती है।इस मामले में कंपनी के जनरल मैनेजर ने गीडा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है जिसकी विवेचना गीडा चौकी प्रभारी कर रहे हैं।

    विवेचक ने बीएनएसएस की धारा 107 के तहत आरोपित परितोष गुप्ता की संपत्ति जब्त करने की रिपोर्ट भेजी थी।जिसे एसपी उत्तरी ने स्वीकृति दे दी है।