Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महुआचाफी कांड: दीपक गुप्ता की हत्या के नौ दिन बाद भी गम में डूबा गांव, खौफ में रातभर जाग रहे लोग

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 07:52 AM (IST)

    गोरखपुर के महुआचाफी गांव में दीपक की हत्या के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीण रात में लाठी-डंडे लेकर पहरा दे रहे हैं और महिलाएं खेतों में अकेले जाने से डर रही हैं। पुलिस गश्त कर रही है लेकिन लोगों में डर बरकरार है। विधायक ने गांव में स्ट्रीट लाइटें लगवाई हैं लेकिन लोगों को आरोपियों की गिरफ्तारी का इंतजार है ताकि उन्हें चैन मिले।

    Hero Image
    दीपक गुप्ता के घर पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ - जागरण

    संवाद सूत्र, चरगांवा। महुआचाफी गांव की गलियां भय और गम में डूबी हुई हैं।पुलिस गश्त और सुरक्षा बल की मौजूदगी के बावजूद ग्रामीण खौफ में जी रहे हैं। रात होते ही घरों के दरवाजे बंद हो जाते हैं और लोग लाठी-डंडा लेकर पहरा देने को मजबूर हैं। कुछ दिन पहले आसमान में ड्रोन दिखने की खबर ने डर को और गहरा कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव की महिलाएं खेत-खलिहान अकेले नहीं जा रही हैं। लोग कहते हैं कि तस्करों का खतरा अब भी टला नहीं है। गांव के सतीश निषाद, शैलेश चौहान, दीपक चौहान, राकेश निषाद, विकास श्रीवास्तव, रामसूरत, दारा सिंह चौहान, माधुरी देवी और गुजराती देवी सभी की जुबान पर यही बात है कि दीपक की हत्या के बाद गांव में मातम पसर गया है।

    रात में कहीं फिर से तस्कर आकर हमला न कर दें,यह डर हर किसी के चेहरे पर साफ झलकता है। रात में कोई भी अकेले बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा।गांव में पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह ने गांव 20 स्ट्रीट लाइट लगवाया है।हाईमास्ट और सीसी कैमरे लगवाने की तैयारी चल रही है।

    यह भी पढ़ें- महुआचाफी कांड: पिपराइच में नए थानेदार की तैनाती, अब तक हटाए गए 50 पुलिसकर्मी

    दीपक की हत्या के नौवें दिन भी घरों में मातम पसरा है और गांव की गलियों में सन्नाटा।परिवार व गांव के लोगों का कहना है घटना में शामिल आरोपित अभी तक पकड़े नहीं गए हैं।उनके पकड़े जाने व सजा मिलने तक आक्रोश खत्म नहीं होने वाला है।