Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी, सिटी इलेक्ट्रिक बस रूट के 39 स्थानों पर बनेंगे बस स्टॉप शेल्टर

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Thu, 24 Apr 2025 09:26 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नगर निगम गैलेंट समूह के सहयोग से शहर में सिटी इलेक्ट्रिक बसों के लिए 49 बस शेल्टरों का निर्माण कराएगा। पहले से 10 शेल्टर बने हुए हैं। यह कदम यात्रियों को धूप और बारिश से बचाने के लिए उठाया जा रहा है। इनके लिए स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। विभिन्न रूटों पर यात्रियों को अब सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    सिटी इलेक्ट्रिक बस रूट पर बनेंगे बस स्टाॅप शेल्टर। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सिटी इलेक्ट्रिक बस से अपने गंतव्यों तक जाने वाले यात्रियों को धूप और वर्षा में परेशानी नहीं होगी। नगर निगम ने महानगर के विभिन्न रूटों पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों के स्टाप पर इन बस शेल्टर का निर्माण कराने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए कुल 49 स्थानों को चिह्नित किया गया है। इनमें से पहले से 10 बस शेल्टर का पहले ही निर्माण हो चुका है। बचे हुए 39 बस स्टाप शेल्टर का निर्माण गैलेंट समूह के सहयोग से किया जाएगा। इनके लिए स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं।

    महानगर के विभिन्न रूटों पर 25 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। आने वाले दिनों में 25 और इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। 100 बसें चलाने की योजना है। वर्तमान में महेसरा डिपो से गोरखनाथ, कचहरी, पैडलेगंज और नौसढ़ होते हुए खजनी तक इलेक्ट्रिक बस चल रही हैं।

    इनके अलावा खजनी, सिकरीगंज, मोतीराम अड्डा, नौका विहार आदि रूटों पर भी इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। इन बसों में हजारों की संख्या में लोग रोजाना यात्रा करते हैं, लेकिन शहर के विभिन्न स्टापों पर बस शेल्टर नहीं होने की वजह से लोगों को धूप और बारिश में खुले आसमान के नीचे खड़ा होना पड़ता है।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में रेलवे मेगा ब्लॉक से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, कई ट्रेनें रद्द; आज शाम से बंद हो जाएंगे प्लेटफार्म नंबर 7, 8 और 9

    इलेक्ट्रिक बस। जागरण


    ऐसे में नगर निगम ने शहर में चलने वाली इलेक्ट्रिक बस के विभिन्न रूटों पर के 49 स्टापों पर बस शेल्टर बनाने की योजना तैयार की है। ताकि बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को धूप और वर्षा से होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके।

    सिटी इलेक्ट्रिक बस के अधिकारियों के साथ गैलेंट समूह के कर्मचारी स्थलीय निरीक्षण भी कर चुके हैं। इनमें से 10 स्थानों पर पहले से ही बस स्टाप शेल्टर बने हुए हैं। जिन स्थानों पर बस स्टाप शेल्टर नहीं बने हैं, उन स्थानों का चयन किया गया है।

    इन स्थानों पर बनाएं जाएंगे बस स्टाप शेल्टर

    गोरखनाथ अस्पताल, तरंग क्रासिंग, यातायात तिराहा, दाउदपुर, रुस्तमपुर, ट्रांसपोर्ट नगर, नौसड़, खजनी मोड़, मोहद्दीपुर चौराहा, कूड़ाघाट, असुरन, रेलवे म्यूनियम, केंद्रीय विद्यालय, एयरपोर्ट, महावीर छपरा, कौड़ीराम, आइटीएम गीडा, बोक्टा चौराहा, सहजनवां, खजांची चौराहा, मेडिकल कालेेज, भटहट बाजार, इंदिरा बाल विहार, आंबेडकर चौक, कचहरी बस स्टेशन, देवरिया बाईपास, मोतीराम अड्डा, पादरी बाजार, जंगल धूसड़, पिपराइच, खजनी, हरनही बाजार, गोरखपुर विकास प्राधिकरण, भगत चौराहा, चिड़ियाघर, सुयश इंंजीनियरिंग कालेज और मिर्जापुर

    इसे भी पढ़ें- खुशखबरी: 15 मई तक पूरा हो जाएगा Gorakhpur Link Expressway, लखनऊ का सफर होगा आसान

    इन जगहों पर पहले ही हो चुका है निर्माण

    महुआतार, बरगदवा तिराहा, धर्मशाला, काली मंदिर, एम्स गेट, एयरपोर्ट रोड नंदा नगर, मेडिकल कालेज, शास्त्री चौक, पैडलेगंज और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पास

    रुस्तमपुर-नौसड़ रोड पर बाद में स्थान का होगा चयन

    सिटी बस के सीनियर स्टेशन इंचार्ज किशन जायसवाल ने कहा कि ट्रांसपोर्टनगर, रुस्तमपुर, दाउदपुर में बनने वाले बस स्टाप शेल्टर के लिए जगह बाद में चिह्नित किया जाएगा। अभी इस रूट पर सड़क और ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। इनके निर्माण के बाद स्थान का चयन का शेल्टर का निर्माण किया जाएगा। कैंपियरगंज, सिकरीगंज, नौका विहार रूट पर भी बाद में स्थान का चयन किया जाएगा।

    नगर निगम ने सिटी बस के विभिन्न रूट पर बस स्टाप शेल्टर का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। गैलेंट समूह के सहयोग से इनका निर्माण होगा। कुल 49 स्थानों की सूची तैयार की गई है, जिनमें से 10 स्थानों पर निर्माण पहले ही हो चुका है। -निरंकार सिंह, अपर नगर आयुक्त