Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी: 15 मई तक पूरा हो जाएगा Gorakhpur Link Expressway, लखनऊ का सफर होगा आसान

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 12:48 PM (IST)

    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway ) का निर्माण 15 मई तक पूरा होने का अनुमान है। कमिश्नर अनिल ढींगरा और जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। मई के दूसरे पखवारे में एक्सप्रेसवे का लोकार्पण होने की उम्मीद है जिससे गोरखपुर से लखनऊ का सफर 3.30 घंटे में पूरा हो जाएगा। गोरखपुर-आजमगढ़ सीमा पर लोकार्पण कार्यक्रम भव्य होगा।

    Hero Image
    बेलघाट के कम्हरियाघाट के पास लिंक एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करते कमिश्नर अनिल ढींगरा और डीएम कृष्णा करूणेश। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से जोड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) का निर्माण कार्य 15 मई तक पूरा कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है। कमिश्नर अनिल ढींगरा और जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने मंगलवार को घाघरा नदी के कम्हरिया घाट पर निर्माणाधीन पुल का स्थलीय निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था ने बताया कि काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसपर कमिश्नर ने 15 से 20 दिन सभी बचे हुए निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्हाेंने कहा कि नदी के पास धारा बदलने का काम चलता रहेगा लेकिन, पुल और सड़क से जुड़े निर्माण कार्य इस समय सीमा में पूरे कर लिए जाएं। मई के दूसरे पखवारे में एक्सप्रेसवे का लोकार्पण होने की उम्मीद है।

    निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर निर्माण में जो भी बाधाएं आ रही हैं, उन्हें दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिली तो संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एमडी यूपीडा संजय अग्रवाल ,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पुरुषोत्तम दास गुप्ता, सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक एके सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

    इसे भी पढ़ें- Railway Mega Block: 26 अप्रैल से तीन मई तक निरस्त रहेगी गोरखधाम और चौरी चौरा, 16 से अधिक ट्रेनें आज कैंसिल

    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे। जागरण


    भव्य होगी लोकार्पण समारोह

    गोरखपुल लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कार्यक्रम भव्य होगा। गोरखपुर-आजमगढ़ की सीमा पर इसे आयोजित करने की तैयारी है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं।

    सरकार के आठ साल पूरे होने पर पिछले माह गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भी इसके संकेत दिए थे कि जल्द ही एक्सप्रेसवे पर आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके लिए भव्य लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- नेपाल से अयोध्या की राह होगी आसान, 707 करोड़ की लागत से बन रहा पुल व सड़क; सीएम योगी ने किया निरीक्षण

    3:30 घंटे में पहुंच जाएंगे लखनऊ

    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे सहजनवां के पास जैतपुर से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ जिले के सलारपुर में जुड़ा है। 7283 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 91.35 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे से गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ जिले के लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

    औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन अभी नहीं हुआ है, लेकिन आवागमन ढाई माह पहले से ही शुरू है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने से लखनऊ का सफर 3.30 से चार घंटे में ही पूरा हो जाएगा। गोरखपुर, अयोध्या होते हुए लखनऊ की तुलना में एक्सप्रेसवे से लखनऊ की दूरी करीब 30 से 40 किमी अधिक है, लेकिन कोई अवरोध नहीं होने की वजह से समय कम लगेगा।