Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Mega Block: 26 अप्रैल से तीन मई तक निरस्त रहेगी गोरखधाम और चौरी चौरा, 16 से अधिक ट्रेनें आज कैंसिल

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:27 AM (IST)

    गोरखपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते 26 अप्रैल से 3 मई तक गोरखधाम और चौरी चौरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वंदे भारत ट्रेन भी प्रभावित रहेगी। 4 और 5 मई से ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो जाएगा। यह कार्य गोरखपुर कैंट को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में बेहतर बनाएगा।

    Hero Image
    26 अप्रैल से तीन मई तक निरस्त रहेगी गोरखधाम व चौरी चौरा

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर जंक्शन के यार्ड रिमाडलिंग के अंतर्गत 26 अप्रैल तक प्री नानइंटरलाकिंग चलेगी। 27 अप्रैल से तीन मई तक नान इंटरलाकिंग होगी। इस दौरान यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। नानइंटरलाकिंग के दौरान गोरखपुर से बनकर चलने वाली गोरखधाम समेत महत्वपूर्ण ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमसफर के अलावा 12555 गोरखधाम और 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस 26 अप्रैल से तीन मई तक नहीं चलेगी। गोरखपुर-अयोध्या-प्रयागराज वंदे भारत ट्रेन भी 27 अप्रैल से दो मई तक नहीं चलेगी। 12 अप्रैल से तीन मई तक विभिन्न तिथियों में 122 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। चार और पांच मई से ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो जाएगा।

    नान इंटरलाकिंग के बाद गोरखपुर कैंट सेटेलाइट स्टेशन के रूप में और बेहतर रूप से कार्य करने लगेगा, अधिक गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। गोरखपुर जंक्शन से कैंट तक थर्ड लाइन पर ट्रेनें चलने लगेंगी। जंक्शन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलांकिंग सिस्टम कार्य करने लगेगा। गोरखपुर की ट्रेनें भी कंप्यूटर माउस के इशारे से चलने लगेंगी।

    इसे भी पढ़ें- Railway News: दिसंबर तक भटनी-प्रयागराज डबल लाइन पर दौड़ने लगेंगी ट्रेनें, पूर्वोत्तर रेलवे को मिलेगी विकास की नई रफ्तार

    निरस्त रहने वाली गोरखपुर से बनकर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें

    • - 26 अप्रैल से 03 मई तक 12555 गोरखपुर-बठिण्डा गोरखधाम एक्सप्रेस।
    • - 27 अप्रैल से 02 मई तक 22549/50 गोरखपुर-अयोध्या-प्रयागराज वंदे भारत।
    • - 26 अप्रैल से 03 मई तक चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस।
    • - 26, 27, 30 अप्रैल तथा 02 एवं 03 मई को 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
    • - 24, 28, 29 अप्रैल तथा 01 मई को 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
    • - 23, 30 अप्रैल को 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।
    • - 03 मई तक 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
    • - 29 अप्रैल को 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस।
    • - 27 अप्रैल से 03 मई तक 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस।
    • - 03 मई को 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस।
    • - 24 अप्रैल एवं 01 मई को 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस।
    • - 25, 27, 28, 29 अप्रैल तथा 02 एवं 04 मई को 15048 पूर्वांचल।
    • - 23, 26, 30 अप्रैल एवं 03 मई को 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल।
    • - 24 अप्रैल एवं 01 मई को 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस।
    • - 26 अप्रैल एवं 03 मई को 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस।
    • - 29 अप्रैल को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस।
    • - 28 अप्रैल को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस।
    • - 30 अप्रैल को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस।
    • - 26 अप्रैल को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस।
    • - 27 अप्रैल तथा 01, 02 एवं 04 मई को 12511 गोरखपुर-तिरूवन्तपुरम।
    • - 24 अप्रैल एवं 01 मई को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस।
    • - 24, 26 अप्रैल एवं 01 मई को 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस।

    ट्रेन कैंसिल होने से लोगों की बढ़ रही दिक्क्त। जागरण


    आज निरस्त रहने वाली ट्रेनें

    • - 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी
    • - 15082/81 गोरखपुर-गोमतीनगर इंटरसिटी
    • - 15080/79 गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
    • - 12530/29 लखनऊ- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
    • - 55093/94 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर
    • - 55091/92 गोरखपुर- गोंडा पैसेंजर
    • - 55031/32 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर
    • - 15105/06 नौतनवां-छपरा इंटरसिटी
    • - 55074/ 73 गोरखपुर- बढ़नी पैसेंजर
    • - 55056/55 गोरखपुर-छपरा पैसेंजर
    • - 15131/32 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस
    • - 55036/35 गोरखपुर-सिवान पैसेंजर
    • - 20103 गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस
    • - 15050 गोरखपुर- कोलकाता पूर्वांचल
    • - 15067 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस
    • - 15005 गोरखपुर- देहरादून एक्सप्रेस।

    27 से प्लेटफार्म नंबर एक और तीन से चलेंगी ट्रेनें

    गोरखपुर जंक्शन पर 27 अप्रैल से चार से नौ नंबर प्लेटफार्म पर भी ट्रेनों का संचालन लगभग बंद हो जाएगा। सिर्फ दो लाइनें ही चालू रहेंगी। अप ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर एक से तथा डाउन ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर तीन से चलाई जाएंगी। मंगलवार को यात्री ट्रेनों के साथ मालगाड़ियों का संचालन भी प्रभावित हो गया। गोरखपुर कैंट से गोरखपुर जंक्शन के बीच गुड्स यार्ड में मालगाड़ियाें का संचालन ठप हो गया है।

    इसे भी पढ़ें- नेपाल से अयोध्या की राह होगी आसान, 707 करोड़ की लागत से बन रहा पुल व सड़क; सीएम योगी ने किया निरीक्षण

    मालगाड़ियां भी अब प्लेटफार्म लाइन से चलाई जा रही हैं। प्लेटफार्म नंबर सात, आठ और नौ से कैंट की तरफ ट्रेनों का आवागमन पहले से ही ठप है। सिर्फ डोमिनगढ़ और नकहा जंगल की तरफ से इन प्लेटफार्मों के लिए ट्रेनें चल रही हैं। हालांकि, अभी प्लेटफार्म नंबर नौ से गोरखधाम का संचालन जारी है।

    मंगलवार को भी सुबह नौ से दोपहर बाद ढाई बजे तक साढ़े पांच घंटे ट्रेनों का संचालन लगभग बंद रहा। रेलवे स्टेशन के पश्चिमी और पूर्वी छोर यार्ड में तीसरी रेल लाइन और विद्युतीकरण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। प्वाइंट दुरुस्त किए जा रहे हैं।

    comedy show banner