Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में बड़ा हादसा: ब्रेकर से उछलकर डिवाइडर से टकराई बारातियों की कार, एक की मौत

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 01:10 PM (IST)

    गोरखपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब तीनों युवक गहने लेने के लिए मेहदावल गए थे और लौटते समय उनकी कार ब्रेकर से उछलकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सड़क हादसे के बाद कार के उड़े परखच्चे। जागरण

    जागरण संवाददाता,गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमयूटी) के पास गुरुवार तड़के 3:30 बजे एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवक घायल हो गए और एक की मृत्यु हो गई। हादसा तब हुआ जब तीनों युवक गहने लेने के लिए मेंहदावल गए थे और गहने लेकर लौटते वक्त उनकी कार ब्रेकर से उछलकर डिवाइडर से टकरा गई।इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।कैंट पुलिस ने घायलों को एम्स में भर्ती कराने के साथ ही दुर्घटना की सूचना स्वजन को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतकबीरनगर के मेहदावल थाना क्षेत्र स्थित सांडेकला गांव से बुधवार को बारात चौरी चौरा आई थी, और तीनों युवक गहने छूट जाने के कारण उन्हें लेने रात में ही मेंहदावल गए थे। गहने लेकर वे बारात में लौट रहे थे कि एमएमयूटी के पास बने ब्रेकर से उनकी कार अचानक उछल गई और डिवाइडर से टकरा गई।

    रफ्तार तेज होने की वजह से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई। इस दुर्घटना में सांडेकला गांव के रहने वाले उमेश यादव (30) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि गांव के रहने वाले आनंद गुप्ता (27) और नितेश यादव (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पुलिस ने स्वजन को दी तो घर में मातम पसर गया।बारात में आए गांव के लोग एम्स पहुंच गए।

    इसे भी पढ़ें- गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- 'माफ कर देना मम्मी-पापा'

    इंजीनियरिंग कॉलेज के पास हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन। जागरण


    जरूरत से ज्यादा ऊंचा ब्रेकर बन रहा हादसों की वजह

    स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ब्रेकर जरूरत से ज्यादा ऊंचा और चौड़ा बना हुआ है, जिससे आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। वाहन चालकों के अनुसार, यह ब्रेकर इतनी खराब स्थिति में है कि रात के समय या तेज गति से गुजरते हुए अचानक उछाल मारने से वाहन चालक संतुलन खो देते हैं।स्थानीय दुकानदार ने बताया यहां हर कुछ दिनों में कोई न कोई हादसा होता ही रहता है। कई बार हमने प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    हादसे की सूचना मिलते ही कैंट थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।ब्रेकर अगर वजह है तो इसे ठीक कराया जाएगा।- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

    हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन। जागरण


    कार में मिले गहने दूल्हे के स्वजन को लौटाए

    दुर्घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो घायलों को अस्पताल ले जाने के बाद कार की तलाशी ली गई। इस दौरान वाहन में गहनों से भरा बैग मिला, जिसे इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी प्रभारी उदयभान सिंह ने अपने कब्जे में ले लिया।

    इसे भी पढ़ें- बेटी की मौत पर पिता के नहीं रुक रहे आंसू, बोले-दहेज की मांग,तानों और मारपीट से तंग आकर मां ने बच्चों संग दी जान

    दुर्घटना की सूचना देने पर जब दूल्हे के परिवार वाले एम्स पहुंचे, तो पुलिस ने गहनों का बैग उन्हें सौंप दिया। हालांकि, परिवार के लोग इस बात को लेकर चिंतित थे कि कहीं हादसे के दौरान या पुलिस कार्रवाई के बीच कोई गहना गायब न हो गया हो। गहनों की सुरक्षित वापसी के बाद परिवार ने राहत की सांस ली।

    comedy show banner
    comedy show banner