Bulldozer Action In UP: गोरखपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर
गोरखपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पैडलेगंज से देवरिया बाईपास मोड़ तक कार्रवाई की गई। नगर निगम ने अवैध निर्माणों को हटाया गुमटियां तोड़ीं और 37 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। अपर नगर आयुक्त ने संबंधित थाना प्रभारियों को दोबारा अतिक्रमण न होने देने की जिम्मेदारी सौंपी। पहले भी अतिक्रमण हटाने के बाद स्थिति वैसी ही हो गई थी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नगर निगम का बुलडोजर अतिक्रमण हटाने के अभियान के दूसरे दिन भी गरजा। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतृत्व में अभियान के दूसरे दिन संयुक्त टीम ने पैडलेगंज से देवरिया बाईपास मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया। गुमटियां तोड़ी गईं। साइन बोर्ड हटाए गए। कुछ गाड़ियां जब्त की गईं। इस दौरान 37 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही संबंधित थाना प्रभारी को फिर से अतिक्रमण नहीं होने देने की जिम्मेदारी दी गई है।
जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा पांच मई से तीन जून तक शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने का अभियान मंगलवार को पैडलेगंज से देवरिया बाईपास मोड़ तक चलाया गया। हालांकि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभियान ट्रांसपोर्टनगर तक चलना था, लेकिन देर से शुरुआत होने की वजह से अंधेरा हो जाने के बाद जल्द ही खत्म हो गया।
अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने पैडलेगंज चौराहे के पास से अवैध तरीके से रखी गई गुमटियों को हटवाना शुरू किया। इस दौरान कई गुमटियां आदि जब्त की गईं। इसके बाद टीम विभिन्न दुकानदारों के द्वारा सड़क किनारे अवैध तरीके से बोर्ड लगाने, जनरेटर रखने पर जुर्माना वसूला गया।
इसे भी पढ़ें- UP News: यूपी के इस जिले में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी, सीएम योगी के निर्देश पर तहसीलों में सर्वे शुरू
अतिक्रमण हटा रही टीम के दोहरे मापदंड का विरोध करते स्थानीय लोग। जागरण
इस दौरान विभिन्न कार बाजार संचालकों के द्वारा सड़क किनारे कार आदि रखने पर जुर्माना भी वसूला गया। गाड़ी धुलाई करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। कुछ स्थानों पर दुकानदारों के द्वारा विरोध जताया गया, लेकिन नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने सख्ती के साथ उन्हें हटाया। साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला गया।
अंधेरा हो जाने की वजह से अभियान सिर्फ पैडलेगंज से देवरिया बाईपास तक चलाया जा सका। इस दौरान करीब 37 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही संबंधित थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई कि जिस स्थान से अतिक्रमण हटाया गया है, उन स्थानों पर फिर से अतिक्रमण न हो। -निरंकार सिंह, अपर नगर आयुक्त
अतिक्रमण हटा रही टीम के दोहरे मापदंड का विरोध करते स्थानीय लोग। जागरण
इस साल दो बार चला था अभियान, फिर से स्थिति जस की तस
नगर निगम के द्वारा जनवरी और फरवरी में दो बार पैडलेगंज से देवरिया बाईपास मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन मंगलवार को जब अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया तो स्थिति जस की तस नजर आयी। सर्विस लेन पर दुकानदारों का कब्जा बरकरार दिखा। कार बाजार संचालकों की कार तो विभिन्न दुकानों के कर्मचारियों की गाड़ी इस सर्विस लेन पर सजी हुई थी।
इसे भी पढ़ें- UPPCL: निजीकरण से पहले लग सकता है झटका, महंगी बिजली खरीदने का हुआ करार; कर्मचारी कर रहे विरोध
इंदिरानगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम अधिकारियों से गुमटी न तोड़ने का अनुरोध करते दुकानदार। जागरण
मंगलवार को भी इन्हें पूरी तरह से नहीं हटाया जा सका। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने कहा कि प्रावधान है कि अगर किसी भी इलाके से नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटा दिया जाता है तो संबंधित इलाके में फिर से अतिक्रमण न हो। इसकी जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।