Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Mega Block: गोरखपुर में मेगा ब्लॉक ने बढ़ाई दिक्कत, आज गोरखधाम समेत कई ट्रेनें रद्द

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 07:44 AM (IST)

    गोरखपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते 3 मई तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। गोरखधाम एक्सप्रेस आज प्लेटफार्म नंबर 2 से रवाना हुई कल से रद्द रहेगी। चौरी चौरा हमसफर और वंदे भारत सहित कई प्रमुख गाड़ियाँ भी निरस्त हैं। यात्रियों को 3 मई तक परेशानी होगी 4 मई से संचालन सामान्य होने की संभावना है। आज भी प्लेटफार्म दो से चलेगी गोरखधाम कल से तीन तक रहेगी निरस्त।

    Hero Image
    प्लेटफार्म पर लगी यात्रियों की लंबी कतार। अभिनव राजन चतुर्वेदी

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Mega Block Gorakhpur: गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर नौ की जगह दो से रवाना हुई। दिल्ली जाने वाले यात्री उमड़ पड़े। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने भीड़ को नियंत्रित कर लाइन लगवाकर कोचों में बैठाया। शुक्रवार को भी गोरखधाम प्लेटफार्म नंबर दो से ही रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 अप्रैल से तीन मई तक निरस्त रहेगी। गोरखधाम ही नहीं चौरी चौरा, हमसफर और वंदे भारत समेत गोरखपुर से बनकर चलने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनें निरस्त हो जाएगी। गोरखपुर जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग के अंतर्गत मेगा ब्लाक के दौरान तीन मई तक यात्रियों का सफर मुश्किल होगा। चार मई से ही ट्रेनों का संचालन सामान्य होगा।

    24 अप्रैल से ही प्लेटफार्म नंबर सात, आठ और नौ पूरी तरह बंद है। सात, आठ व नौ से चलने वाली ट्रेनें सुविधानुसार एक से छह नंबर प्लेटफार्म से चलाई जा रही हैं। 27 अप्रैल से सात प्लेटफार्म बंद हो जाएंगे। सिर्फ दो प्लेटफार्म ही खुले रहेंगे। प्लेटफार्म नंबर एक से अप और प्लेटफार्म नंबर तीन से डाउन रूट की ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    गुरुवार को भी गोरखपुर जंक्शन पर सुबह 09:15 बजे से दोपहर बाद 02:45 बजे तक ट्रेनों का ब्लाक रहा। इस दौरान ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। यार्ड के पूर्वी और पश्चिमी छोर पर तीसरी रेल लाइन और विद्युतीकरण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। रेल लाइनों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिग्नल बिछाया जा रहा है। शुक्रवार को भी करीब 34 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी। लगभग 64 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

    रेलवे लाइन रिमाडलिंग के दौरान सूना पड़ा प्लेटफार्म। जागरण


    यद्यपि, ट्रेनों के निरस्तीकरण को कम करने के लिए रेलवे ने अधिकतर ट्रेनों को रास्ते में रोककर, नियंत्रित कर व विलंबित कर चलाने का निर्णय लिया है। यार्ड रिमाडलिंग पूरा होने के बाद गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट तक तीसरी लाइन चालू हो जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- UP में गर्मी का कहर, स्कूलों की टाइमिंग बदली; कोचिंग इंस्‍टीट्यूट के लिए भी जारी हुए निर्देश

    गोरखपुर कैंट सेटेलाइट स्टेशन के रूप में और बेहतर रूप से कार्य करने लगेगा, अधिक गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। गोरखपुर जंक्शन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिस्टम कार्य करने लगेगा। गोरखपुर की ट्रेनें भी कंप्यूटर माउस के इशारे से चलने लगेंगी।

    आज निरस्त रहने वाली ट्रेनें

    • 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी
    • 15082/81 गोरखपुर-गोमतीनगर इंटरसिटी
    • 15080/79 गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
    • 12530/29 लखनऊ- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
    • 55093/94 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर
    • 55091/92 गोरखपुर- गोंडा पैसेंजर
    • 55031/32 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर
    • 15105/06 नौतनवां-छपरा इंटरसिटी
    • 55074/ 73 गोरखपुर- बढ़नी पैसेंजर
    • 55056/55 गोरखपुर-छपरा पैसेंजर
    • 15131/32 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस
    • 55036/35 गोरखपुर-सिवान पैसेंजर
    • 20103 गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस
    • 15048 गोरखपुर- कोलकाता पूर्वांचल
    • 15005 गोरखपुर- देहरादून एक्सप्रेस
    • 05053 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस
    • 15065 गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस।
    • 15028 गोरखपुर- संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस।

    प्लेटफार्म पर लगी यात्रियों की लंबी कतार।- अभिनव राजन चतुर्वेदी


    इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी, सिटी इलेक्ट्रिक बस रूट के 39 स्थानों पर बनेंगे बस स्टॉप शेल्टर

    मेगा ब्लाक के दौरान निरस्त रहने वाली प्रमुख ट्रेनें

    • 26 अप्रैल से 03 मई तक 12555 गोरखपुर-बठिण्डा गोरखधाम एक्सप्रेस।
    • 27 अप्रैल से 02 मई तक 22549/50 गोरखपुर-अयोध्या-प्रयागराज वंदे भारत।
    • 26 अप्रैल से 03 मई तक चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस।
    • 26, 27, 30 अप्रैल तथा 02 एवं 03 मई को 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
    • 28, 29 अप्रैल तथा 01 मई को 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
    • 30 अप्रैल को 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।
    • 03 मई तक 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।
    • 29 अप्रैल को 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस।
    • 27 अप्रैल से 03 मई तक 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस।
    • 03 मई को 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस।
    • 01 मई को 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस।
    • 25, 27, 28, 29 अप्रैल तथा 02 एवं 04 मई को 15048 पूर्वांचल।
    • 26, 30 अप्रैल एवं 03 मई को 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल।
    • 01 मई को 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस।
    • 26 अप्रैल एवं 03 मई को 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस।
    • 29 अप्रैल को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस।
    • 28 अप्रैल को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस।
    • 30 अप्रैल को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस।
    • 26 अप्रैल को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस।
    • 27 अप्रैल तथा 01, 02 एवं 04 मई को 12511 गोरखपुर-तिरूवन्तपुरम।
    • 01 मई को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस।
    • 24, 26 अप्रैल एवं 01 मई को 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस