Gorakhpur Ring Road निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध, किसानों ने जीडीए के खिलाफ किया प्रदर्शन
गोरखपुर में रामगढ़ताल किनारे मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट तक बन रही रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों ने फिर से प्रदर्शन किया। किसानों की मांग है कि प्राधिकरण सर्किल रेट से दोगुना मुआवजा दे। जीडीए के अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वे इस संबंध में प्रशासन से बात करेंगे। प्राधिकरण जिस दर पर भूमि मांग रहा है वह बहुत कम है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रामगढ़ताल किनारे मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट तक की निर्माणाधीन रिंग रोड की जद में आ रही भूमि के मुआवजे को लेकर काश्तकारों ने शनिवार को फिर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के खिलाफ प्रदर्शन किया।
रिंग रोड पर पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने नारेबाजी की। उन्होंने मांग की कि प्राधिकरण, सर्किल रेट से दोगुणा दर पर भूमि का अधिग्रहण करे। प्राधिकरण जिस दर पर भूमि मांग रहा है वह बहुत कम है।
रामगढ़ताल किनारे रहने वाले प्रभावित काश्तकारों ने पूर्व पार्षद प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहले बैठक की और तय किया कि वर्तमान में प्राधिकरण की ओर से तय दर पर भूमि नहीं लेने देंगे।
इसे भी पढ़ें- यूपी के शहर में बिना सर्किल रेट बढ़ाए बढ़ेगा स्टांप शुल्क, स्वीमिंग पूल, क्लब, पार्क वाले अपार्टमेंट के फ्लैट होंगे और महंगे
इसके बाद काश्तकारों ने प्रदर्शन किया। विरोध की सूचना पर मौके पर पहुंचे जीडीए के अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार एवं सहायक अभियंता एके तायल ने काश्तकारों के साथ बैठक कर उनकी मांग सुनी। साथ ही आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में प्रशासन से संवाद करेंगे।
नागरिकों ने कहा कि वर्तमान में यहां का सर्किल रेट 1260 रुपये प्रति वर्ग फीट है। इसका दोगुना मुआवजा मिलना चाहिए। बृजपाल सिंह ने कहा कि प्राधिकरण प्रभावित काश्तकारों के साथ ही मुख्यमंत्री को भी गुमराह कर रहे हैं। बंधे के किनारे जो प्लाट और मकान आ रहे हैं, उनको उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
रिंग रोड के सर्किल रेट को लेकर काश्तकार नाराज। जागरण
पूर्व पार्षद प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम विकास कार्य का विरोध नहीं कर रहे। प्रभावित काश्तकारों को उनका उचित हक मिलना चाहिए।
विरोध करने वालों में रेनू सिंह, सर्वेश पांडे, रामप्रवेश पाठक, विनोद यादव, विशाल चंद, अंजलि चंद, अरविंद कुमार, रिंकू कुमार, सुरेंद्र यादव, कैप्टन शिव विजय पांडे, मनोहर सिंह, भावेश मिश्रा, रुक्मिणी देवी, पंकज कुमार यादव, विजय कुमार, अच्छे लाल पासवान, महेश कुमार, पन्ने लाल समेत कई काश्तकार शामिल रहे।
नए आवंटियों को मिलेगी राहत, प्लाट का गड्ढा भरवा कर देगा गीडा
अब गीडा में उद्योग स्थापना को लेकर गड्ढे वाले प्लाट परेशानी का सबब नहीं बनेंगे। पिछले कुछ वर्षों के दौरान औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए आवंटन कराने वाले उद्यमियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस तरह की दिक्कत की वजह से कुछ उद्यमियों ने तो आवंटन का रजिस्ट्रेशन रद्द कराकर दूसरे जिले में उद्योग स्थापित करने के लिए चले गए।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में चारकोल बनाने का होगा परीक्षण, अक्टूबर से दूर होगी कूड़े की समस्या
चेंबर आफ इंडस्ट्रीज के द्वारा भी उद्यमियों की इस समस्या को दूर कराने के लिए लगातार विभिन्न मंचों पर इस मामले को उठाया जाता रहा। इसके बाद गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) प्रशासन अब गड्ढे वाले प्लाट को काफी हद तक मिट्टी भरवा कर देने का निर्णय लिया है। संबंधित सेक्टर में सड़क के लेवल के आसपास तक मिट्टी भरा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।