UP News: कूड़े से बनेगा चारकोल, गोरखपुर नगर निगम को मिली बड़ी जिम्मेदारी; प्रदेशभर के लिए बनेगा मॉडल
गोरखपुर के सुथनी में एनटीपीसी के सहयोग से कूड़े की मदद से चारकोल बनाया जाएगा। प्लांट इंजीनियर सुलेख कुमार ने बताया कि इस प्लांट में 250-250 क्षमता के तीन लेन हैं जिनमें 250 क्षमता की एक लेन स्टैंड बाय के रूप में रखी गई है। जरूरत पड़ने पर इस प्लांट से कुल 750 टन क्षमता के साथ चारकोल बनाया जा सकता है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सहजनवा के सुथनी में एनटीपीसी के सहयोग से निर्मित वेस्ट टू चारकोल प्लांट में गोरखपुर के आसपास के नगरपालिका और नगर पंचायतों के कूड़े-कचरे का भी इस्तेमाल होगा। वहीं, 500 टन क्षमता वाले इस प्लांट में स्टैंड बाय में रखे गए 250 टन क्षमता के तीसरे लेन का इस्तेमाल कर कुल 750 टन तक कूड़ा-कचरा का इस्तेमाल कर चारकोल बनाया जा सकेगा।
इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट सिटी सुथनी (सहजनवा) में एनटीपीसी का 500 टन प्रतिदिन की क्षमता के कचरे से चारकोल बनाने का प्लांट जल्द ही क्रियाशील हो जाएगा। एनटीपीसी को चारकोल बनाने के लिए जरूरी कचरा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। इसमें कोई दिक्कत भी नहीं आएगी। कारण करीब 500 टन प्रतिदिन कचरे का उत्सर्जन अकेले नगर निगम क्षेत्र में है।
इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी, सिटी इलेक्ट्रिक बस रूट के 39 स्थानों पर बनेंगे बस स्टॉप शेल्टर
गोरखपुर नगर निगम।
इसमें से 200 टन गीला कचरा प्रस्तावित बायो सीएनजी प्लांट को एवं शेष सूखा कचरा चारकोल प्लांट को जाएगा। एनटीपीसी के चारकोल प्लांट के लगने से नगर निगम पर 25 वर्षों में आने वाले संचालन एवं अनुरक्षण के लिए टिपिंग फीस पर करीब 650 करोड़ रुपये के वित्तीय व्यय भार की बचत होगी। प्लांट से निकलने वाले चारकोल को एनटीपीसी द्वारा समय समय पर अपने पॉवर प्लांट पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे स्टोरेज के लिए अधिक भूमि की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें- खुशखबरी: 15 मई तक पूरा हो जाएगा Gorakhpur Link Expressway, लखनऊ का सफर होगा आसान
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के अनुसार सुथनी में एनटीपीसी का 500 टन प्रतिदिन की क्षमता के कचरे से चारकोल बनाने का प्लांट जल्द ही क्रियाशील हो जाएगा। इस प्लांट को कचरा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। इसके साथ ही आसपास की नगरपालिका या नगर पंचायतों जैसे खलीलाबाद नगरपालिका, सहजनवा, घघसरा, उनवल, मगहर, बांसगांव आदि नगर पंचायतों से भी निकलने वाले कूड़े को प्लांट को उपलब्ध कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।