SSB भर्ती में फर्जीवाड़ा: साल्वर ने पास कराई परीक्षा, ज्वाइन करते समय एक गलती से खुल गई पोल
छत्तीसगढ़ के एक अभ्यर्थी को एसएससी परीक्षा में साल्वर की मदद से नौकरी पाने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया। गोरखपुर के सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में एक साल्वर की मदद से पास हुआ छत्तीसगढ़ राज्य का रहने वाला अभ्यर्थी नौकरी ज्वाइन करने के दौरान पकड़ा गया। मामला फर्टिलाइजर स्थित सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र में सामने आया जब वह आरक्षी के पद पर ज्वाइन करने पहुंचा। डिप्टी कमांडेंट की तहरीर पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर चिलुआताल थाना पुलिस ने आरोपित को गुरुवार दोपहर को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव स्थित वर्धमान नगर के रहने वाले शैलेन्द्र कुमार का चयन एसएससी 2024 के तहत आरक्षी पद के लिए हुआ था। उन्हें नई दिल्ली स्थित बल मुख्यालय से नियुक्ति पत्र जारी किया गया था और गोरखपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ज्वाइनिंग के लिए निर्देशित किया गया था।
गुरुवार को जब शैलेंद्र ज्वाइन करने पहुंचा तो उसके फोटो और परीक्षा के दौरान लिए गए फोटो में अंतर पाया गया। दस्तावेजों की गहन जांच में आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, हाईस्कूल के प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र में भी भिन्नताएं मिलीं।
इसे भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी के शहर में बनेगा 100 करोड़ की लागत से आधुनिक बस टर्मिनल, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
जांच अधिकारियों ने पाया कि ज्वाइन करने आए शैलेंद्र के फोटो, पहचान चिन्ह और हस्ताक्षर कर्मचारी चयन आयोग के मूल दस्तावेजों से मेल नहीं खा रहे थे। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर चिलुआताल थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। जागरण
एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट जय प्रकाश आर्य की शिकायत पर साजिश के तहत कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कर चिलुआताल थाना पुलिस ने शैलेन्द्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें- UP News: देवरिया के लाल की राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी शहनाई, राष्ट्रपति के PMO पूनम संग लेंगे सात फेरे
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि परीक्षा में शैलेंद्र की जगह कौन साल्वर बैठा था। इस मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका है, जिसकी जांच की जा रही है।
शैलेन्द्र कुमार और परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी की फोटो और हस्ताक्षर में अंतर मिलने के बाद एसएसबी के अधिकारियों ने उसे चिलुआताल थाना पुलिस को सौंप दिया गया।तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।परीक्षा में बैठा अभ्यर्थी कौन था, इसकी जांच की जा रही है। - जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी उत्तरी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।