Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: देवरिया के लाल की राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी शहनाई, राष्ट्रपति के PSO पूनम संग लेंगे सात फेरे

    राष्ट्रपति भवन में देवरिया के युवक असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी की शहनाई बजने जा रही है। सीआरपीएफ में तैनात अवनीश तिवारी की शादी राष्ट्रपति के पीएसओ असिस्टेंट कमांडेंट पूनम के साथ 12 फरवरी को होगी। शादी में शामिल होने के लिए अवनीश के माता-पिता व तमाम रिश्तेदार दिल्ली पहुंच रहे हैं। शादी में बस खास मेहमानों को ही शामिल किया गया है।

    By MAHENDRA KUMAR TRIPATHI Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 06 Feb 2025 07:33 PM (IST)
    Hero Image
    देवरिया के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी की शहनाई राष्ट्रपति भवन में बजने वाली है। जागरण

    महेंद्र कुमार त्रिपाठी, देवरिया। राष्ट्रपति भवन में देवरिया के युवक असिस्टेंट कमांडेंट की शादी की शहनाई बजने वाली है। भाटपार रानी क्षेत्र के बड़का गांव दुबे के रहने वाले अनिल तिवारी के पुत्र सीआरपीएफ में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी राष्ट्रपति के पीएसओ असिस्टेंट कमांडेंट पूनम के साथ 12 फरवरी को होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में शामिल होने के लिए अवनीश के माता-पिता व तमाम रिश्तेदार दिल्ली पहुंच रहे हैं। शादी में अवनीश व पूनम के करीबी रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया है। असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी को लेकर गांव से लेकर घर पर भी खुशी का माहौल है।

    अवनीश के चाचा राकेश तिवारी ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने पीएसओ पूनम के व्यवहार से बहुत प्रभावित हैं। दुल्हन बनने वाली पूनम मध्य प्रदेश के शिवपुरी के श्री राम कालोनी के रहने वाले नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात रघुवीर की बेटी हैं। बेटी पूनम राष्ट्रपति की पीएसओ के पद पर तैनात हैं।

    राष्ट्रपति की पीएमओ पूनम।- जागरण


    इसे भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी के शहर में बनेगा 100 करोड़ की लागत से आधुनिक बस टर्मिनल, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

    अवनीश के पिता अनिल तिवारी दार्जिलिंग में एक चाय कारखाना में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। अवनीश प्रारंभिक शिक्षा दार्जिलिंग में हुई है। पूरा परिवार गोरखपुर के नंदानगर में रहता है। गांव में भी आना-जाना होता है।

    पूनम के व्यवहार से द्रौपदी मुर्मु बेहद प्रभावित हैं। जब उन्हें पता चला कि जम्मू कश्मीर में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी से पूनम का विवाह तय हो गया है। उसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में उनके विवाह समारोह की व्यवस्था करने का आदेश किया। राष्ट्रपति के आदेश के बाद से शादी में शामिल होने वालों के नाम व मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहने वालों की सूची तैयार की गई है।

    असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी। जागरण


    राष्ट्रपति भवन के मयूर अपार्टमेंट में रहेंगे 42 बराती

    अवनीश एवं पूनम के शादी समारोह में कुल 94 लोगों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें 42 बरातियों को राष्ट्रपति भवन के मयूर अपार्टमेंट में ठहरने के लिए इंतजाम किया गया है। इसके अलावा नौ लोगों को कोटा हाउस में तथा 19 लोगों को न्यू डेलही 6 बीएचके में ठहरने का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही सात लोगों को एक बीएचके आउटसाइड में ठहरने का व्यवस्था दिया गया है। आमंत्रित अतिथियों की जांच पड़ताल के साथ उनका मोबाइल नंबर व आधार कार्ड नंबर भी सूची में जारी किया गया है।

    शादी का कार्ड। जागरण


    दादा की खुशी का ठिकाना नहीं

    अवनीश के रिश्ते के दादा रामनाथ तिवारी,दयानंद तिवारी, हरि नाथ तिवारी बोले पहली बार राष्ट्रपति भवन में जाने का मौका मिला है। यह सब पौत्र की वजह से मिला है। बोले यह सम्मान पहली बार मिल रहा है। हम लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि राष्ट्रपति भवन में इस तरह का सम्मान मिलेगा।

    चाचा राकेश तिवारी एवं करुणेश तिवारी ने कहा कि अवनीश ने परिवार ही नहीं बल्कि जनपद का नाम रोशन किया है। पूरा परिवार खुश है। जीवन में सोचा भी नहीं था कि राष्ट्रपति भवन में समारोह आयोजित होगा। यह सब ईश्वर की कृपा है।

    अवनीश तिवारी एवं पूनम: फोटो सौजन्य: स्वजन


    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Ring Road: गोरखपुर के ताल रिंग रोड के लिए ली जाएगी 2.69 हेक्टेयर भूमि, काश्तकारों ने शुरू की भूमि रजिस्ट्री

    गांव में भी खुशी का माहौल

    बड़कागांव दुबे के रहने वाले गौरव तिवारी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। बोले मेरे गांव के लाल ने पूरे गांव का सम्मान बढ़ा दिया। अवनीश शुरू से ही मेधावी रहे।