Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: लेह में बर्फबारी से प्रभावित हुई गोरखपुर एयरपोर्ट की उड़ानें, आधे घंटे विमान में बैठे रहे सांसद

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 12:30 PM (IST)

    Heavy Snowfall in Leh लेह में हुई भारी बर्फबारी का असर गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। खराब मौसम के चलते कई उड़ानें प्रभावित हुईं जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। सांसद रवि किशन समेत कई यात्री करीब आधे घंटे तक विमान में ही बैठे रहे। इस खबर में विस्तृत जानकारी और यात्रियों की परेशानियों का जिक्र है।

    Hero Image
    उड़ानें प्रभावित होने से यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। लेह में हुई भारी बर्फबारी का असर गुरुवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। खराब मौसम के चलते कई उड़ानें प्रभावित हुईं, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। मुंबई से गोरखपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट को एप्रन में जगह न मिलने के कारण आउटर टैक्सी वे पर ही रोके रखना पड़ा। इस फ्लाइट में सवार सांसद रवि किशन समेत सभी यात्री करीब आधे घंटे तक विमान में ही बैठे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्फबारी की वजह से आकासा की दिल्ली जाने वाली उड़ान दो घंटे से देर हुई। मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट की उड़ान दो घंटे डेढ़ घंटे देर से 7:30 बजे हुई। वर्तमान में एप्रन में दो जहाज एक छोटा और बड़ा खड़ा होने की जगह है। दिल्ली की फ्लाइट देर से आने की वजह से अन्य फ्लाइटों पर भी इसका असर देखने को मिला।

    देर से फ्लाइट एप्रन पर उतरकर जबतक उड़ान नहीं भर सकी, तब तक अन्य फ्लाइटों को आउटर पर टैक्सी वे पर ही रोका गया। जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को घंटों फ्लाइट में बैठकर बिताना पड़ा। गोरखपुर एयरपोर्ट पर वर्तमान में केवल दो विमानों की पार्किंग की क्षमता है।

    इसे भी पढ़ें- UP Budget 2025: हवाई गेटवे बनेगा गोरखपुर, 1172 करोड़ से आधुनिक टर्मिनल का होगा निर्माण

    एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक एप्रन के निर्माण की योजना पहले से तैयार है। नए एप्रन के बनने के बाद एक समय में 10 विमान खड़े हो सकेंगे और बड़े विमानों, खासकर एयरबस-321 के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था होगी।उड़ानों में देरी की वजह से गुरुवार को पूरे दिन एयरपोर्ट पर यात्री परेशान रहें।

    गोरखपुर एयरपोर्ट। जागरण

    फ्लाइटों की देरी का असर 

    • - दिल्ली से सुबह 11:45 बजे आने वाली इंडिगो फ्लाइट – 45 मिनट की देरी
    • - बेंगलुरु से दोपहर 2:15 बजे आने वाली अकासा एयर फ्लाइट – 2 घंटे 15 मिनट की देरी
    • - दिल्ली से शाम 4:00 बजे आने वाली इंडिगो फ्लाइट – 1 घंटे 20 मिनट की देरी
    • - कोलकाता से शाम 4:45 बजे आने वाली फ्लाइट - 1 घंटे 10 मिनट की देरी
    • - दिल्ली से शाम 6:50 बजे आने वाली अकासा एयर फ्लाइट – 35 मिनट की देरी

    सांसद ने एयरपोर्ट के एप्रन एक्सटेंशन कार्य का किया निरीक्षण

    एयरपोर्ट पर फ्लाइट पार्किंग की समस्या को देखते हुए गुरुवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने एप्रन एक्सटेंशन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट प्रबंधन से चर्चा करके कार्य की प्रगति और यात्रियों को हो रही असुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर के इस जगह को चमकाएगा GDA, बदल जाएगी पूरी सूरत; बैठक में होगा फैसला

    एयरपोर्ट के एप्रन पर जगह की कमी के कारण अक्सर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। जब एक विमान एप्रन पर खड़ा होता है, तो दूसरे विमान को 40 से 50 मिनट तक इंतजार करना पड़ता है। इससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

    लेह में मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली आने वाले विमान देरी से पहुंचे।उड़ान का शेड्यूल बिगड़ने की वजह से गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी इसका असर पड़ा।दो नए एप्रेन का निर्माण कार्य चल रहा है,जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।जिसके बाद ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। -आरके पाराशर, निदेशक, एयरपोर्ट

    सांसद के निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि एप्रन को बड़ा बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस कार्य के पूरा होने के बाद अप्रैल तक एप्रन पर एक साथ चार विमानों के खड़े होने की व्यवस्था हो जाएगी। इससे यात्रियों को हो रही परेशानी में काफी कमी आएगी और फ्लाइट्स का संचालन भी सुचारू रूप से हो सकेगा।