Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: एलायंस एयर की उड़ान रद, कई फ्लाइटें घंटों लेट; यात्री हुए परेशान

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 08:47 AM (IST)

    गोरखपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को एलायंस एयर की दिल्ली जाने वाली उड़ान रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्पाइस जेट की फ्लाइट के लगातार देरी से आने की वजह से अन्य फ्लाइटों का शेड्यूल भी गड़बड़ा गया। कई फ्लाइटों को आउटर पर इंतजार करना पड़ा जिससे यात्रियों को अधिक समय तक एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा।

    Hero Image
    एलायंस एयर की दिल्ली जाने वाली उड़ान को रद। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाेरखपुर। एयरपोर्ट पर शनिवार को फ्लाइट संचालन पूरी तरह से अव्यवस्थित रहा। तकनीकी खराबी के कारण एलायंस एयर की दिल्ली जाने वाली उड़ान को रद कर दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं, स्पाइस जेट की फ्लाइट के लगातार देरी से आने की वजह से अन्य फ्लाइटों का शेड्यूल भी गड़बड़ा गया। इसके कारण कई फ्लाइटों को आउटर पर इंतजार करना पड़ा, जिससे यात्रियों को अधिक समय तक एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को इंडिगो की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट 44 मिनट की देरी से एयरपोर्ट पहुंची। इसके चलते 12:25 पर दिल्ली जाने वाली उड़ान भी प्रभावित हुई और इसे 1:17 बजे उड़ान भरनी पड़ी। वहीं, स्पाइस जेट की दिल्ली से दोपहर 12:45 बजे आने वाली फ्लाइट पूरे 4 घंटे 32 मिनट की देरी से पहुंची और यहां से 6:44 बजे दिल्ली रवाना हुई।

    इसी तरह, इंडिगो की एक और दिल्ली फ्लाइट लगभग एक घंटे की देरी से पहुंची और 6:07 बजे रवाना हुई। इसके अलावा, इंडिगो की कोलकाता और बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइटें भी 30 मिनट की देरी से पहुंचीं, जिससे उनकी प्रस्थान उड़ानें भी देर से हुईं। एयरपोर्ट निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि स्पाइस जेट के अधिकारियों को पत्र भेजकर इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में यात्रियों को इस तरह की परेशानी न हो।

    इसे भी पढ़ें- Coca-Cola की बोतल के लिए गीडा में तैयार होगा प्लास्टिक दाना, लोगों को मिलेगा रोजगार

    300 की क्षमता, परिसर में थे 500 से अधिक यात्री

    गोरखपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल 300 यात्रियों के बैठने की क्षमता रखता है, लेकिन उड़ानों में देरी के कारण टर्मिनल में 500 से अधिक यात्री एकत्र हो गए। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भीड़ के कारण न केवल बैठने की जगह कम पड़ गई, बल्कि भोजन और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी यात्रियों के लिए नाकाफी साबित हुईं।

    गोरखपुर एयरपोर्ट। जागरण


    इसे भी पढ़ें- Liquor Shop Licenses: अंग्रेजी पर भारी देसी, भांग की दुकान के आवेदन कम; गोरखपुर में 6 मार्च को होगी पहली लाटरी

    यात्रियों को झेलनी पड़ी असुविधाएं

    फ्लाइट लेट होने से यात्री काफी परेशान दिखे। कुछ लोग जो ट्रांजिट में थे, उन्हें अपनी अगली फ्लाइट पकड़ने की चिंता सता रही थी, जबकि कई यात्री अपने तय कार्यक्रम में देरी होने से नाराज थे।एक यात्री ने नाराजगी जताते हुए कहा, हमने समय पर एयरपोर्ट पहुंचकर चेक-इन कर लिया था, लेकिन फ्लाइट लगातार लेट होती रही। कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी गई कि हमें कितनी देर इंतजार करना होगा। यह बहुत ही असुविधाजनक स्थिति थी।