UPPCL: बिजली काटने पहुंचे विद्युतकर्मी को महिला ने चप्पल से पीटा, इस बात को लेकर मान गई थी बुरा
यूपीपीसीएल की एक बड़ी खबर सामने आई है। महराजगंज में बिजली का बिल बकाया होने पर बिजली काटने गए एक संविदा लाइनमैन को एक महिला ने चप्पल से पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने लाइनमैन की तहरीर पर महिला के खिलाफ मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, सरहरी। रघुनाथपुर में विद्युत बिल बकाया जांच के दौरान बिजली काटने पर एक महिला ने संविदा लाइनमैन को चप्पल से पीट दिया। साथ में मौजूद जेई व अन्य कर्मी मूकदर्शक बने रहे। इस घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसकी पुष्टि जागरण नहीं करता है। हालांकि उस वीडियो में महिला ने भी आरोप लगाया है। उधर, लाइनमैन द्वारा तहरीर दिए जाने पर बुधवार को गुलरिहा थाना पुलिस मारपीट व सरकारी काम में बांधा डालने का केस दर्ज कर जांच कर रही है।
महराजगंज के सेवई टोला के सुरेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात हैं। 23 जनवरी को वह अधिकारियों के साथ मिरचाइन के मधई टोला में राजस्व की वसूली करने गया था। गांव में विद्युत बकाएदारों की जांच कर बिजली काटी जा रही थी।
इस दौरान जीवनलाल का भी 59 हजार 379 रुपये बिजली बिल बकाया निकला। साथ में मौजूद अधिकारियों के निर्देश पर उनके घर की बिजली काट दी गई। इससे घर पर मौजूद शशिकला नाराज हो गईं और अभद्रता करते हुए चप्पल से पीटा। इस घटना में महिला की बेटी भी शामिल रही।
बिजली काटने पहुंची थी टीम। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
इसे भी पढ़ें- UPPCL: यूपी में गर्मियों में सुबह सस्ती और रात में महंगी मिलेगी बिजली, घरेलू उपभोक्ताओं का बढ़ेगा खर्च
हालांकि प्रसारित वीडियो में महिला चप्पल से मारते हुए दिख रही है, लेकिन आरोप भी लगा रही है कि उसका पति बाहर रहता है। यह बताने पर विद्युतकर्मी ने अपशब्द कहा।
सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। प्रसारित वीडियो की भी जांच चल रही है। साक्ष्य व सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले प्रधान पर केस दर्ज
कौड़ीराम विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) अशोक कुमार सिंह ने बेलीपार ग्राम प्रधान के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने, विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने की बात पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री पर कर्मचारी एवं अधिकारी पर अभद्र टिप्पणी करने, मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें- UPPCL: 5 लाख का फर्जी बिल देख किसान को आया हार्टअटैक, आयोग पहुंचा... अब बिजली विभाग देगा 1.65 लाख रुपये जुर्माना
सहायक विकास अधिकारी (कृषि) ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास सर्वे का कार्य चल रहा है। वह ग्राम पंचायत बेलीपार में सर्वे करने गए। तभी गांव के प्रधान संगम यादव आ गए। वह ग्राम पंचायत बेलीपार में कृषि विभाग की भूमि अतिक्रमण करके अवैध ढंग से गिट्टी और बालू का व्यवसाय करते हैं। मैंने जब इस बारे में टोका तो वह सर्वे में सहयोग न करके सभी कर्मचारी/अधिकारी को गाली देने लगे।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। मना करने पर मारपीट पर उतर आए। जानमाल की धमकी देते हुए कहा कि देखता हूं। जांच करके आप गांव से कैसे बाहर निकल जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।