गाजीपुर सड़क हादसा: मातम में बदला खुशियों का सफर, हर आंख में आंसू; एक साथ आठ लोगों की गई जान
Maha Kumbh Mela 2025 उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। यहां गाजीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने आठ लोगों की जान ले ली। हरदीचक गांव के श्रद्धालु महाकुंभ से लौट रहे थे तभी उनकी पिकअप वैन एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में पांच साल की बच्ची और उसके पिता की भी मौत हो गई। गांव में मातम पसरा हुआ है।

जागरण संवाददाता, उरुवा बाजार। बांसगांव के हरदीचक गांव में जश्न की सुबह थी। श्रद्धालु अपने परिवार के साथ महाकुंभ से स्नान कर घर लौट रहे थे, लेकिन शुक्रवार को हुए सड़े हादसे ने उनके सपनों को कुचल कर रख दिया। पिकअप वैन ओवरटेक करते वक्त ट्रेलर के नीचे समा गई, और आठ लोगों की जान चली गई। इनमें पांच साल की बच्ची, उसके पिता भी शामिल थे। हादसे ने घरों में गम का मंजर ला दिया और गांव में गहरी शांति छा गई।
29 जनवरी को महाकुंभ में स्नान करने के बाद बांसगांव के हरदीचक गांव के ये श्रद्धालु अपने घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में हुए हादसे ने उनके परिवारों से खुशी छीन ली।हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिवार के सदस्य एक-दूसरे से कुशलक्षेम पूछने के लिए घरों में पहुंचने लगे। घर लौटने से कुछ घंटे पहले ही इस हादसे ने बांसगांव और आसपास के गांवों को हिला दिया।
यह वही गांव था, जहां से ये श्रद्धालु खुशी के साथ महाकुंभ स्नान के लिए निकले थे। लेकिन अब गांव में शोक और गम का माहौल है। मृतकों में पांच साल की बच्ची नित्या सिंह, उसके पिता अमर सिंह शामिल हैं। मृतकों में से कुछ लोग खोराबार के हैं।
इसे भी पढ़ें- देवरिया में टला बड़ा हादसा: स्कूल वैन और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर, छह बच्चे घायल; चालक गंभीर
हादसे की जानकारी के बाद गांव के लोग सांत्वना देने के लिए पीड़ित परिवारों के घर पहुंच रहे हैं, लेकिन कोई शब्द इस गम को कम करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। गांव के लोग दुखी हैं,लोगों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे और इस दर्दनाक हादसे ने सभी को गहरे शोक में डुबो दिया है। अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है, जिला प्रशासन ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सभी संभव मदद का आश्वासन दिया है।
गाजीपुर सड़क हादसे ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। जागरण
पिकअप से 24 लोग गए थे प्रयागराज
बासगांव थाना के बल्लूचक गांव में रहने वाले धर्मवीर सिंह अपनी पिकअप से हरदीचक, दोहरीघाट, सुआपुर व डोमरहा के 24 लोगों को लेकर महाकुंभ में स्नान के लिए 24 जनवरी को प्रयागराज गए थे।गांव के लोगों ने बताया कि निजी कंपनी में काम करने वाले अमर सिंह 22 जनवरी को दिल्ली से लौटे थेे।उनकी मृत्यु की खबर मिलने के बाद घर में कोहराम मचा है।
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में अब वन-वे की व्यवस्था, भगदड़ के बाद बनाए गए ट्रैफिक रूल; कैसे पहुंचें संगम तट? यहां जानें
दुर्घटना में घायल हुए उनवल के सात लोग
महाकुंभ में स्नान करने गए नगर पंचायत के सात लोग शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।दुर्घटना उस समय हुई जब उनका टेंपो दोहरी घाट के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया।
घायलों में गोरख गुप्ता (65), घिसीयावन गौड़ (65), रमेश गुप्ता (45), शकुंतला निगम (42), रामनरेश गुप्ता (55), और कुसुम गुप्ता (50) शामिल हैं, जिनका उपचार बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।