Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया में टला बड़ा हादसा: स्कूल वैन और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर, छह बच्चे घायल; चालक गंभीर

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 12:20 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां एक बड़ा हादसा टल गया जब एक स्कूल वैन और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में वैन में सवार छह बच्चे घायल हो गए जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    स्कूल वैन और स्कॉर्पियो की टक्कर से मचा हड़कंप। जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया। रुद्रपुर में स्काॅर्पियो व स्कूल वैन में शनिवार की सुबह आमने-सामने टक्कर हो गई। वैन में सवार छह बच्चों को हल्की चोटें आईं। उनका सीएचसी पर उपचार चला। चालक को गंभीर चोट आने के कारण महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैन में 12 बच्चे सवार थे। ओवरटेक के कारण यह दुर्घटना हुई। रुद्रपुर उपनगर के आइडी एकेडमी का स्कूल वैन छात्रों को लेकर स्कूल आ रही थी। अभी वैन रुद्रपुर उपनगर के पश्चिमी बाईपास स्थित रुद्रपुर-निवही मार्ग पर हड़ही पुल के समीप पहुंची थी। तभी तेज रफ्तार स्काॅर्पियो से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें चालक सोहन शर्मा के अलावा छात्र अंश प्रजापति उम्र 12 वर्ष, अंशिका उम्र 14 वर्ष ,अतिश कन्नौजिया उम्र 12 वर्ष, सृष्टि कन्नौजिया उम्र10वर्ष शिवम 10 वर्ष, शिवांश 10 वर्ष घायल हो गए।

    प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रतन पांडेय मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। चालक सोहन शर्मा की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर किया गया।

    सड़क हादसे में छह बच्चे घायल हो गए। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    इसे भी पढ़ें- लखनऊ में तालाब में डूबी कार, हाई कोर्ट के दो वकीलों की मौत

    स्कूल बस और ट्रेलर में चक्कर, बाल-बाल बचे बच्चे

    बघौचघाट थानाक्षेत्र के आनंदनगर गांव के पास अमरपुर जाने वाले मार्ग पर स्कूल बस व ट्रेलर के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। घने कोहरे के चलते दुर्घटना हुई। संयोग ठीक था कि बच्चों को चोटें नहीं आईं। ट्रेलर चालक को हल्की चोट आई है।

    क्षेत्र के आनंद नगर के समीप छात्रों को लेकर विद्यालय आ रही मदीना बाजार बेलम्हा स्थित जेएनडब्लू स्कूल की बस बच्चों को विशुनपुरा की तरफ से लेकर स्कूल की तरफ आ रही थी,अभी बस आनंदनगर-अमरपुर मार्ग पर आनंद नगर गांव के समीप पहुंची ही थी, कि सामने से बालू से भरा आ रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई। ट्रेलर चालक कमलेश प्रसाद के साथ में तथा बस चालक के पैर में हल्की हल्की चोटें आई है।

    इसे भी पढ़ें- Bulldozer Action: 23 KM तक जमकर गरजा बुलडोजर, एक्शन से गाजियाबाद में हड़कंप; अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

    मौके पर पहुंचे बघौचघाट थानाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना ने घटना की जांच की। बताया कि किसी घटना के दौरान मौसम में घना कोहरा छाया हुआ था। बस में सवार किसी भी बच्चों को चोट नहीं आई है,दोनों वाहन चालकों को हल्की चोट आई है। तहरीर तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।