Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: 23 KM तक जमकर गरजा बुलडोजर, एक्शन से गाजियाबाद में हड़कंप; अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 01 Feb 2025 11:42 AM (IST)

    Bulldozer Action गाजियाबाद के इंदिरापुरम में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। तीसरे दिन साईं मंदिर रोड से अतिक्रमण हटाया गया। अब तक 23 किमी से ज्यादा क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है। इससे पहले 10 किलोमीटर और 11 किलोमीटर तक अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला। दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

    Hero Image
    Bulldozer Action: इंदिरापुरम के साईं मंदिर के पास अतिक्रमण हटाती नगर निगम की टीम।जागरण

    जागरण संवादादात, गाजियाबाद।Bulldozer Action: इंदिरापुरम में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान तीसरे दिन भी चला। इस दौरान साईं मंदिर रोड से अधिकारियों ने अतिक्रमण को हटाया। बुलडोजर से सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाया गया।

    नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि तीन दिन अभियान चलाकर 23 किमी से ज्यादा क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई है। अगर दोबारा अतिक्रमण पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगरानी के लिए अधिकारियों की टीम क्षेत्र में निरीक्षण करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के इंदिरापुरम (Bulldozer Action in Ghaziabad) में विकास कार्यों की शुरुआत से पहले नगर निगम ने पहले दिन यहां के अलग-अलग इलाकों से अतिक्रमण (Bulldozer Action) हटना शुरू किया। बुधवार से तीन दिन का अभियान शुरू किया गया। प्रशासन ने इंदिरापुरम के 10 किलोमीटर के इलाके को ठेली-पटरी वालों, बीच रास्ते में लगाए जेनरेटरों से मुक्त किया।

    गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 11 किलोमीटर तक अतिक्रमण हटाया गया। फाइल फोटो

    नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि वार्ड संख्या 87, 81 और 97 के अतिक्रमण को हटाया गया है। हिंडन नदी से शुरू करते हुए काला पत्थर होते हुए एनएच 24 तक लगातार अभियान चला।

    गाजियाबाद में GDA की प्रवर्तन टीम ने दुहाई क्षेत्र में 24 बीघा जमीन पर विकसित की जा रहीं दो अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

    इंदिरापुरम नगर निगम को हैंडओवर होने के बाद से ही अधिकारी एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को निगम ने दूसरे दिन 11 किलोमीटर तक अतिक्रमण हटाया। जब लोगों ने इसका विरोध किया तब सुरक्षाकर्मियों के सख्त रवैये के कारण सभी शांत हो गए।

    बताया गया कि स्वर्ण जयंती पार्क के चारों ओर सड़क पर अतिक्रमण हो रहा था। ग्रीन बेल्ट पर लोग सामान बेच रहे थे। सेंट्रल वर्ज टूट चुकी है। अतिक्रमण की वजह से यहां पर आए दिन जाम लग रहा था। काफी दिन से लोग अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: 10 KM तक जमकर गरजा बुलडोजर, अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त; मचा हड़कंप

    बृहस्पतिवार को निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची तो कुछ लोग अपना सामान समेटने लगे। बुलडोजर से पार्क के चारों ओर से अतिक्रमण हो हटा दिया गया। अतिक्रमण का सामान जब्त कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: गाजियाबाद में फिर गरजा बुलडोजर, 11 KM तक हुआ ताबड़तोड़ एक्शन; लोगों में मचा हड़कंप