Bulldozer Action: गाजियाबाद में फिर गरजा बुलडोजर, 11 KM तक हुआ ताबड़तोड़ एक्शन; लोगों में मचा हड़कंप
Bulldozer Action गाजियाबाद के इंदिरापुरम में दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। निगम ने 11 किलोमीटर तक अतिक्रमण हटाया। स्वर्ण जयंती पार्क के आसपास सड़कों और सेंट्रल वर्ज पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया। डीपीएस स्कूल के पास जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए भी अतिक्रमण हटाया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद विकास कार्य होंगे।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में इंदिरापुरम नगर निगम को हैंडओवर होने के बाद अधिकारी एक्शन में दिख रहे हैं। बृहस्पतिवार को निगम ने दूसरे दिन 11 किमी अतिक्रमण हटाया। लोगों ने इसका विरोध किया, पर सुरक्षाकर्मियों ने सख्ती से कार्रवाई की तो सभी शांत हो गए।
पार्क के चारों ओर से अतिक्रमण हटाया
कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया
जीडीए टीम ने अवैध कालोनियों का निर्माण किया ध्वस्त
गाजियाबाद में जीडीए प्रवर्तन टीम ने बृहस्पतिवार को जोन पांच व आठ में अवैध रुप से विकसित हो रही कालोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
पुलिस बल की मौजूदगी में प्राधिकरण की जोन पांच प्रवर्तन टीम ने ग्राम पिपलेड़ा व शेखपुर खिचर में करीब 20 हजार वर्ग गज भूमि पर अवैध कालोनी की चारदीवारी व अवैध निर्माण ध्वस्त किया। कॉलोनी के लिए बनी सड़कों को भी उखाड़ा गया। प्रवर्तन टीम ने ग्राम गालंद में भी अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। साथ ही कालोनाइजर के कार्यालय को भी तोड़ा गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-यूपी में आज बदलेगा मौसम, हिमाचल-कश्मीर में होगी बर्फबारी; तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं, जोन आठ में प्रवर्तन टीम ने दिलशाद एक्सटेंशन दो के भोपुरा में अवैध रूप से हो रहे निर्माण को ध्वस्त किया। जीडीए वीसी ने कहा कि अवैध कालोनी व निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। लोग अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।