Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: गाजियाबाद में फिर गरजा बुलडोजर, 11 KM तक हुआ ताबड़तोड़ एक्शन; लोगों में मचा हड़कंप

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 08:10 AM (IST)

    Bulldozer Action गाजियाबाद के इंदिरापुरम में दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। निगम ने 11 किलोमीटर तक अतिक्रमण हटाया। स्वर्ण जयंती पार्क के आसपास सड़कों और सेंट्रल वर्ज पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया। डीपीएस स्कूल के पास जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए भी अतिक्रमण हटाया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद विकास कार्य होंगे।

    Hero Image
    गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 11 किलोमीटर तक अतिक्रमण हटाया गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में इंदिरापुरम नगर निगम को हैंडओवर होने के बाद अधिकारी एक्शन में दिख रहे हैं। बृहस्पतिवार को निगम ने दूसरे दिन 11 किमी अतिक्रमण हटाया। लोगों ने इसका विरोध किया, पर सुरक्षाकर्मियों ने सख्ती से कार्रवाई की तो सभी शांत हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि स्वर्ण जयंती पार्क के चारों ओर सड़क पर अतिक्रमण हो रहा था। ग्रीन बेल्ट पर लोग सामान बेच रहे थे। सेंट्रल वर्ज टूट चुकी है। अतिक्रमण की वजह से यहां जाम लग रहा था। काफी दिन से लोग अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे थे।

    पार्क के चारों ओर से अतिक्रमण हटाया

    बृहस्पतिवार को निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची तो कुछ लोग अपना सामान समेटने लगे। बुलडोजर से पार्क के चारों ओर से अतिक्रमण हो हटा दिया गया। अतिक्रमण का सामान जब्त कर लिया गया।

    वहीं, अतिक्रमण की वजह से डीपीएस स्कूल के पास सुबह-शाम में पीक अवर्स में जाम लग रहा था। कुछ लोगों ने सड़क तक बांस-बल्ली से दुकानें बना ली थी। यहां से भी बुलडोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया।

    कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया

    इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया पर सुरक्षाकर्मियों की सख्ती से वह मौके से भाग गए। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि इंदिरापुरम में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। अतिक्रमण हटाने के बाद विकास कार्य होंगे। स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। पार्कों का सुंदरीकरण होगा। निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी।

    जीडीए टीम ने अवैध कालोनियों का निर्माण किया ध्वस्त

    गाजियाबाद में जीडीए प्रवर्तन टीम ने बृहस्पतिवार को जोन पांच व आठ में अवैध रुप से विकसित हो रही कालोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

    पुलिस बल की मौजूदगी में प्राधिकरण की जोन पांच प्रवर्तन टीम ने ग्राम पिपलेड़ा व शेखपुर खिचर में करीब 20 हजार वर्ग गज भूमि पर अवैध कालोनी की चारदीवारी व अवैध निर्माण ध्वस्त किया। कॉलोनी के लिए बनी सड़कों को भी उखाड़ा गया। प्रवर्तन टीम ने ग्राम गालंद में भी अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। साथ ही कालोनाइजर के कार्यालय को भी तोड़ा गया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-यूपी में आज बदलेगा मौसम, हिमाचल-कश्मीर में होगी बर्फबारी; तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट

    वहीं, जोन आठ में प्रवर्तन टीम ने दिलशाद एक्सटेंशन दो के भोपुरा में अवैध रूप से हो रहे निर्माण को ध्वस्त किया। जीडीए वीसी ने कहा कि अवैध कालोनी व निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। लोग अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदें।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में छाया कोहरा, AQI पहुंचा 400 पार, बारिश का भी अनुमान

    comedy show banner
    comedy show banner