महाकुंभ में अब वन-वे की व्यवस्था, भगदड़ के बाद बनाए गए ट्रैफिक रूल; कैसे पहुंचें संगम तट? यहां जानें
महाकुंभ में भगदड़ के बाद मेला क्षेत्र की व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। अब सभी प्रवेश मार्ग पर सिविल पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही एकल मार्ग से स्नानार्थियों का आवागमन कराया जाएगा। प्रत्येक मार्ग पर मजबूत बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। संगम और दूसरे स्नान घाटों पर भी भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत समुचित उपाय किए जा रहे।

जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। संगम तट के पास भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र की व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। अब सभी प्रवेश मार्ग पर सिविल पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती रहेगी।
इसके साथ ही एकल मार्ग से स्नानार्थियों का आवागमन कराया जाएगा। प्रत्येक मार्ग पर मजबूत बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। आपको बता दें कि संगम और दूसरे स्नान घाटों पर भी भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत समुचित उपाय किए जा रहे हैं ताकि बसंत पंचमी से पहले व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ बनाया जा सके।
संगम तक जाने को ये मार्ग निर्धारित
महाकुंभ मेला आरंभ होने से पहले संगम तक जाने के लिए काली मार्ग और आने के लिए त्रिवेणी मार्ग निर्धारित किया गया था। शहर के बांगड़ धर्मशाला, जीटी जवाहर और अलोपीबाग की तरफ से श्रद्धालुओं को काली मार्ग पर भेजा जा रहा था। मौनी अमावस्या से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ काली सड़क छोड़कर जहां-जहां से कट मिला, उधर से प्रवेश करते हुए दूसरे मार्ग पर पहुंच गई।
पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को किया गया तैनात
अमृत स्नान से पहले स्थिति यह हुई कि सभी मार्गों से श्रद्धालु संगम नोज तक पहुंचने लगे और कई स्थानों पर बैरिकेड तोड़ डाले। अब आगामी मुख्य स्नान पर्व पर ऐसी स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश मार्ग पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है।
आसानी से संगम तट पर स्नान कर सकेंगे श्रद्धालु
काली और त्रिवेणी मार्ग के अलावा संगम क्षेत्र में भी बैरिकेडिंग कर कुछ मार्गों को एकल किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु आसानी से संगम तट पर स्नान कर सकें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेला क्षेत्र के साथ ही झूंसी, फाफामऊ और नैनी की तरफ के स्नान घाटों पर भी स्नानार्थियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए बेहतर प्रबंध किया जा रहा है।
ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती
मेला क्षेत्र में सुगम और सुरक्षित यातायात के लिए सिविल व ट्रैफिक के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जा रही है। विशेषकर ऐसे मार्ग जहां पर श्रद्धालुओं को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हो सकती है। संगम तट, स्नान घाट, शिविर जाने वाले रास्ते के सभी चौराहों पर भी पुलिस मौजूद रहेगी।
ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे जवान
इसके अलावा श्रद्धालुओं के वापसी मार्ग पर ऐसे जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, जो ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में माहिर होंगे। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य स्थान के बारे में श्रद्धालुओं को जानकारी दे सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।