Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ में बसंत पंचमी पर 32 ड‍िग्री रहेगा तापमान, श्रद्धालुओं को सताएगी तपिश भरी गर्मी; यहां जानें मौसम का अपडेट

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 08:43 AM (IST)

    महाकुंभ में बीते चार दिनों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिससे दोपहर की धूप तीखी महसूस होने लगी है। बसंत पंचमी का अमृत स्नान तीन फरवरी को होना है और इस दिन तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार चार फरवरी तक सुबह-शाम हल्की धुंध छाई रह सकती है लेकिन दिन में तेज धूप निकलेगी।

    Hero Image
    महाकुंभ में बसंत पंचमी पर 32 ड‍िग्री रहेगा तापमान।

     जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। महाकुंभ के इस महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर जहां भक्त आस्था की डुबकी लगाएंगे, वहीं मौसम की तपिश भी उन्हें चुनौती दे सकती है। बीते चार दिनों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे दोपहर की धूप तीखी महसूस होने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसंत पंचमी का अमृत स्नान तीन फरवरी को होना है और इस दिन तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, चार फरवरी तक सुबह-शाम हल्की धुंध छाई रह सकती है, लेकिन दिन में तेज धूप निकलेगी। ऐसे में लाखों श्रद्धालुओं को दिन में बढ़ती गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

    मौसम भी बदलने लगा है रंग

    आपको बता दें क‍ि महाकुंभ में उमड़ती श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ अब मौसम भी रंग बदलने लगा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो बुधवार की तुलना में 3.4 डिग्री अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान भी 10.6 डिग्री पर दर्ज किया गया, जो लगातार बढ़ रहा है।

    न्‍यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी शुरू

    मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अब न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो बुधवार से तीन डिग्री अधिक था। आने वाले दिनों में रात का तापमान भी 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे कुंभ में रुकने वाले श्रद्धालु दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी महसूस करेंगे।

    द‍िन में मुश्किलें बढ़ा रही धूप

    बसंत पंचमी पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुबह और शाम की ठंड राहत देगी पर दोपहर में तेज धूप मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। विशेषज्ञों ने कुंभ क्षेत्र में धूल और गर्मी के कारण आंखों और त्वचा की सुरक्षा के लिए चश्मे और हल्के कपड़ों का उपयोग करें।

    आज संगम स्‍नान करेंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़

    महाकुंभ नगर। पावन संगम की धरा पर देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भी पदार्पण होने जा रहा है। बमरौली एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। वहां से उपराष्ट्रपति महाकुंभ मेला क्षेत्र जाएंगे। संगम में डुबकी लगाने के बाद वह गंगा की पूजा एवं आरती करेंगे। शाम को चार बजे वह दिल्ली लौट जाएंगे।

    उपराष्ट्रपति शनिवार को दिन में लगभग 11 बजे परिवार के साथ बमरौली एयरपोर्ट पर प्लेन से आएंगे। वहां से हेलीकाप्टर से अरैल स्थित डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे। फिर कार से वह अरैल वीवीआइपी जेटी पर जाएंगे, जहां से मिनी क्रूज से संगम जाएंगे। वहां पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाएंगे और फिर गंगा की पूजा व आरती करेंगे।

    शाम को लौटेंगे दि‍ल्‍ली

    इसके बाद उप राष्ट्रपति किला स्थित अक्षयवट और फिर सरस्वती कूप में दर्शन-पूजन करेंगे। वहां से वह बड़े हनुमान मंदिर कारिडोर जाएंगे। फिर वह कुछ बड़े संतों के शिविर में पहुंचेंगे। संतों से भेंट वार्ता के बाद वह कार से डीपीएस हेलीपैड जाएंगे, जहां से हेलीकाप्टर से बमरौली एयरपोर्ट और फिर दिल्ली लौट जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: विदेश में बढ़ता सनातन धर्म का प्रभाव, महाकुंभ में 150 से अधिक विदेशी नागरिकों ने ली दीक्षा

    यह भी पढ़ें: UP Weather: कहीं धूप तो कुछ ज‍िलों में घने कोहरे का अलर्ट, यूपी में 3 से होगी बार‍िश; यहां पढ़ें IMD की ताजा र‍िपोर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner