Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather: कहीं धूप तो कुछ ज‍िलों में घने कोहरे का अलर्ट, यूपी में 3 से होगी बार‍िश; यहां पढ़ें IMD की ताजा र‍िपोर्ट

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 07:18 AM (IST)

    मौसम व‍िभाग ने यूपी में अगले दो द‍िनों में बार‍िश को लेकर अलर्ट जारी क‍िया है। इससे ठंड में इजाफा देखने को म‍िलेगा। वहीं तापमान में भी कमी आएगी। ऐसे में बच्‍चों और बुजुर्गों को सेहत का खास ख्‍याल रखने की सलाह दी गई है। IMD के मुताब‍िक तीन फरवरी से पश्चिमी यूपी में बारिश होने के आसार हैं इस अवधि में पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है।

    Hero Image
    यूपी में फ‍िर करवट लेने जा रहा मौसम।

     ड‍िज‍िटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। यूपी में लगातार मौसम करवट ले रहा है। द‍िन में धूप से राहत मि‍ल रही है तो सुबह और शाम में पड़ने वाली ठंड लोगों को परेशान कर रही है। हालांक‍ि तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। लेक‍िन कुछ ही द‍िनों में मौसम पलटी खाने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड दोबारा से दस्‍तक देगी। मौसम व‍िभाग ने यूपी में अगले दो द‍िनों में बार‍िश को लेकर अलर्ट जारी क‍िया है। इससे ठंड में इजाफा देखने को म‍िलेगा। वहीं तापमान में भी कमी आएगी। ऐसे में बच्‍चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े पहने रहने और अपनी सेहत का खास ख्‍याल रखने की सलाह दी गई है।

    इन ज‍िलों में छाएगा घना कोहरा

    IMD के मुताब‍िक, तीन फरवरी से पश्चिमी यूपी में बारिश होने के आसार हैं, जबकि इस अवधि में पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। हालांक‍ि कई ज‍िलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी क‍िया गया है। आज लखनऊ समेत पीलीभीत, बरेली, कानपुर, शाहजहांपुर, अयोध्‍या, गोंडा बलरामपुर, बहराइच, सीतापुर में घना कोहरा छाया रहेगा। हालांक‍ि द‍िन में मौसम साफ रहेगा।

    तीन फरवरी से बार‍िश का अलर्ट

    आपको बता दें क‍ि अगले 5 दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी में देखने को म‍िलेगा। इससे बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं तीन और चार जनवरी को पश्चिमी यूपी में झमाझम बार‍िश को लेकर अलर्ट जारी क‍िया गया है।

    आज साफ रहेगा मौसम

    यूपी में शन‍िवार को मौसम साफ रहेगा। देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, शामली में घना कोहरा छाए रहने के आसार जताए गए हैं। वहीं लखनऊ में भी मौसम साफ रहेगा।

    एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ

    मौसम वैज्ञान‍िक अतुल कुमार स‍िं‍ह ने बताया क‍ि आज से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसका असर यूपी में बार‍िश के रूप में देखने को म‍िलेगा। तीन से सात फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश होगी। इससे ठंड बढ़ने के भी आसार हैं।

    आपको बता दें क‍ि महाकुंभ में बसंत पंचमी का अमृत स्नान तीन फरवरी को होना है और इस दिन तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, चार फरवरी तक सुबह-शाम हल्की धुंध छाई रह सकती है, लेकिन दिन में तेज धूप निकलेगी। ऐसे में लाखों श्रद्धालुओं को दिन में बढ़ती गर्मी का सामना करना पड़ेगा। महाकुंभ में उमड़ती श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ अब मौसम भी रंग बदलने लगा है। 

    य‍ह भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में कोहरे का कहर, लखनऊ समेत कई ज‍िलों में होगी बार‍िश; IMD ने मौसम को लेकर दी चेतावनी

    यह भी पढ़ें: UP Weather Update: एक और पश्चिमी विक्षाेभ से यूपी में फिर बदलेगा मौसम, अगले 48 घंटों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner