UP News: दोस्तों के चक्कर में किशोर ने किया ऐसा कांड, मां के खाते से उड़ा दिए 12 लाख; मचा हड़कंप
गोरखपुर में एक किशोर ने दोस्तों के बहकावे में आकर अपनी माँ के खाते से 12 लाख रुपये उड़ा दिए। साइबर थाने की जाँच में पता चला कि किशोर ने माँ के मोबाइल से गूगल पे के ज़रिये कई लोगों के खाते में पैसे भेजे जिसमें 9.60 लाख रुपये मुंबई के एक युवक के खाते में गए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखनाथ क्षेत्र के रहने वाला एक किशोर दोस्तों के चक्कर में मां के खाते से 12 लाख रुपये उड़ा दिए। जानकारी होने पर महिला ने भाई के माध्यम से साइबर थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला सामने आया। आरोपितों द्वारा भेजे गए स्कैनर पर नौवीं के छात्र 10 से अधिक लोगों के खाते में रुपये भेजे हैं। इसमें 9.60 लाख रुपये मुंबई के एक युवक के खाते में भेजा गया है। जो गोरखनाथ क्षेत्र का ही रहने वाला है।
गोरखनाथ क्षेत्र के एक युवक ने साइबर थाने में तहरीर दी। बताया कि उसकी बहन लकवाग्रस्त है और शिक्षा विभाग से सेवानिवृत है। उसके पति की काफी पहले मौत हो चुकी है। उसका एक बेटा है जो कक्षा नौ में पढ़ता है। बहन के खाते में काफी रुपये थे लेकिन चार माह में 12 लाख रुपये कट गए। जबकि उसने खाते से निकाला ही नहीं है और न ही कोई लोन लिया है।
घर में निर्माण कराने के लिए जब वह बैंक गई तो इसकी जानकारी हुई है। साइबर थाना पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने के बाद जब जांच शुरू हुई तो हकीकत सामने आई। महिला के बेटे से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 10 से अधिक लोगों के खाते में चार माह में रुपये भेजे हैं। वह लोग मेरे लिए सिगरेट, बिरयानी का इंतजाम करते थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
इसके अलावा शौक पूराने कराने की भी बात कहते थे। बाइक भी खरीदवाने के लिए बोले थे। उनकी बातों में आकर वे जो भी कहते रहे, वह सब करता चला गया। उनके द्वारा भेजे गए स्कैनर पर वह मां के मोबाइल से गूगल पे के जरिए रूपये ट्रांसफर करता था।
इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर AIIMS में जबड़े का एक्सरे शुरू, मात्र 196 रुपये में हो जाएगा सारा काम
साइबर पुलिस के अनुसार खातों की जांच हुई तो मुंबई के एक युवक का निकला। जो गोरखनाथ क्षेत्र का रहने वाला है और मुर्गा काटता था। इस समय वह अपनी पत्नी के साथ मुंबई में रहता है। महिला शिक्षक के बैंक अकाउंट से मुर्गा काटने वाले युवक के खाते में 9.60 लाख रुपये भेजे गए हैं।
वहीं मोहल्ले का ही बिजली बनाने वाला एक युवक किशोर को बहला फुसलाकर मुंबई के खाते में रुपये भेजता था। इसके बाद मुर्गा काटने वाला युवक वहां से कुछ रुपये बिजली बनाने वाले मैकेनिक के खाते में भेजता था, जिसमे से कुछ रकम वह किशोर पर भी खर्च करता था।
इसे भी पढ़ें- मुश्किल में सफर: गोरखपुर जंक्शन पर एक और 'Mega Block' की तैयारी, 225 दिनों तक यात्रियों को हो सकती है परेशानी
इसी तरह किशोर ने एसी वाले मैकेनिक को 30 हजार, नानी के घर के पास रहने वाले दोस्त को 23 हजार, बिरयानी वाले को 1.20 लाख रुपये भेजे हैं। इसके अलावा मोहल्ले के अन्य युवकों को भी रुपये दिए है, एक ने बाइक भी खरीदी है। पुलिस उसकी जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।