Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर AIIMS में जबड़े का एक्सरे शुरू, मात्र 196 रुपये में हो जाएगा सारा काम

    Updated: Thu, 08 May 2025 07:54 AM (IST)

    एम्स गोरखपुर (AIIMS Gorakhpur ) में अब जबड़े का एक्स-रे (ओपीजी) मात्र 196 रुपये में होगा जबकि प्राइवेट में यह 600 रुपये का है। अत्याधुनिक डेंटल एक्स-रे यूनिट शुरू होने से मरीजों को काफी फायदा होगा। सेफालोमेट्रिक मशीन भी स्थापित की गई है जिससे खोपड़ी और चेहरे की छवि बनेगी। इस सुविधा से पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा।

    Hero Image
    गोरखपुर एम्स में एक्स-रे 196 रुपये लगेंगे।- जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एम्स गोरखपुर का दंत रोग विभाग अब अत्याधुनिक जांच सुविधाओं से भी लैस हो गया है। दांत की जांच में सबसे ज्यादा उपयोगी ओपीजी (आर्थोपैंटोमोग्राफी) जांच शुरू हो गई है। प्राइवेट में यह जांच छह सौ रुपये में होती है। एम्स में सिर्फ 196 रुपये में जांच हो जाएगी। इसके साथ ही सेफालोमेट्रिक मशीन भी स्थापित हो गई है। इस मशीन की सहायता से खोपड़ी और चेहरे के क्षेत्र की छवि बनती है। इन दोनों जांच का लंबे समय से इंतजार था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डा. विभा दत्ता ने बुधवार को अत्याधुनिक डेंटल एक्स-रे यूनिट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दंत रोग विभाग में रोगियों को जागरूक भी किया जाए। इन सुविधाओं के माध्यम से एम्स गोरखपुर ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाओं की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।

    दंत रोग के विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीनिवास टीएस ने कहा कि इन सुविधाओं के शुरू होने से विभाग का विस्तार हुआ है। मशीन से चिकित्सकों को अधिक सटीक, कुशल और रोगी-केंद्रित देखभाल प्रदान करने में मदद मिलेगी। ये सभी सुविधाएं दंत क्षय, मसूड़ों के रोग, जबड़े की संरचनात्मक समस्याओं और संकुचित अथवा विकृत दांतों के निदान व उपचार में सहायक सिद्ध होंगी।

    इसे भी पढ़ें- पौधों को जीवाणुओं से बचाएगा अरंडी की पत्ती का अर्क, गोरखपुर यूनिवर्सिटी की सहायक आचार्य को मिली सफलता

    कहा कि यूनिट को वैश्विक मानकों के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है। इसमें इमेज गुणवत्ता को अधिकतम और विकिरण जोखिम को न्यूनतम करने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

    ओपीजी का शुभारंभ करतीं कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता, सौजन्य एम्स


    यह सुविधा शुरू

    ओपीजी, टीएमजे व्यू, लैटरल सेफालोग्राम, हैंड-रिस्ट रेडियोग्राफ, सबमेंटो-वर्टेक्स व्यू, एंटेरो-पोस्टेरियर स्कल व्यू

    इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में बिना दूध बनाते थे पनीर, प्रशासन की टीम ने मारा छापा तो मचा हड़कंप; गोदाम सील

    यह है सेफालोमेट्रिक मशीन

    ऐसी एक्स-रे मशीन है जिसका उपयोग दंत चिकित्सा में खोपड़ी और चेहरे के क्षेत्र की छवि बनाने के लिए किया जाता है। आर्थोडोंटिक्स और दंत प्रत्यारोपण के लिए यह मशीन एक मानकीकृत रेडियोग्राफिक छवि उत्पन्न करती है। इसका उपयोग जबड़े के संरेखण और विकास का अध्ययन करने और उपचार योजना बनाने के लिए किया जाता है।