UP News: गोरखपुर के इस बाईपास फोरलेन पर जल्द फर्राटा भरेंगे वाहन, तीन माह में बन जाएगी पूरी सड़क
गोरखपुर के देवरिया बाईपास फोरलेन (Deoria Bypass four Lane) सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस सड़क के बनने से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। देवरिया और कुशीनगर से आने वाले लोग सीधे नौसढ़ पहुंच सकेंगे। रामगढ़ताल पर नए पुल का निर्माण भी किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग का लक्ष्य तीन माह में सड़क का काम पूरा करना है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। देवरिया बाईपास फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने से शहर में जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस सड़क के बनने से देवरिया और कुशीनगर से आने वाले लोग सिक्सलेन फ्लाईओवर ओवर से होकर सीधे नौसढ़ पहुंच सकेंगे। रामगढ़ताल पर नया पुल बनाने सहित सड़क निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तीन माह में यह 8सड़क बन जाएगी।
पैडलेगंज नौसढ़ सिक्सलेन सड़क से तारामंडल क्षेत्र को जोड़ने वाली देवरिया बाईपास सड़क जंगल सिकरी में गोरखपुर देवरिया हाईवे से जुड़ी है। नौकायन का विस्तार होने पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है। चिड़ियाघर , वाटर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सहित अन्य विकास परियोजनाओं के कारण इस क्षेत्र में कालोनियों का विस्तार हुआ है। पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ी है।
लोगों की सुविधा के लिए करीब 399 करोड़ रुपये के बजट से फोरलेन सड़क बनवाई जा रही है। इसके बनने से गोरखपुर विकास प्राधिकरण, सहारा एस्टेट होते हुए सिक्टौर गांव से आगे यातायात सुगम हो जाएगा। इस सड़क पर सहारा एस्टेट के समीप रामगढ़ताल पर नया पुल बनाया जा रहा है। इसका गर्डर ढाल दिया गया है।

मोहद्दीपुर चौराहे पर ट्रैफिक चलाती यातायात पुलिस। जागरण
फरवरी माह तक इसे स्थापित करने के बाद छत बना दी जाएगी। जंगल सिकरी से लेकर सिक्टौर गांव के समीप और बुद्ध विहार से रामगढ़ताल थाना तक तारकोल और गिट्टी का लेपन हो चुका है, जिस पर वाहन फर्राटा भर रहे हैं। इससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है।
इसे भी पढ़ें- टोल प्लाजा घोटाला: STF की कार्रवाई से मचा हड़कंप, नकली सॉफ्टेवयर से वसूल लिए थे करोड़ों रुपये
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता आरपी सिंह ने बताया कि सड़क का काम तीन माह के भीतर पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। बचे हुए कामों को शीघ्र पूरा कराने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
पेड़ों की कटान खत्म होते बढ़ जाएगी सड़क निर्माण की गति
गोरखपुर शहर के नागरिकों को जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए चार फाटक से लेकर असुरन चौक तक फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए पेड़ों की कटाई का काम तेजी से चल रहा है। कौआबाग पुलिस चौकी के आसपास कटे हुए पेड़ों की जड़ों को खोदकर निकाला जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि परियोजना के तहत ही पेड़ों की कटाई चल रही है। निर्माण की जद में आने वाले भवनों, बिजली के खंभों और तारों को हटाने के बाद काम को तेज गति से पूरा कराया जाएगा। असुरन से लेकर बीआरडी मेडिकल कालेज होते हुए भटहट तक फोरलेन सड़क बन चुकी है।

निर्माणाधीन असुरन-मोहद्दीपुर फोरलेन। जागरण
असुरन चौराहे से लेकार पिपराइच तक भी सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इस सड़क के बनने से कुशीनगर और देवरिया जनपदों के अलावा बिहार से मेडिकल कालेज आने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। महराजगंज जनपद सहित गुलरिहा, पिपराइच, भटहट सहित अन्य स्थानों पर रहने वाले लोग बिना जाम में फंसे टीपी नगर की ओर आ जा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें- नेपाल में बनेगा चीन का डेटा सेंटर, भारतीय नेटवर्क पर लगेगी लगाम; खर्च की रकम जानकर हो जाएंगे हैरान
करीब 2600 मीटर सड़क बनाने के लिए कार्यदायी संस्था ने काम शुरू करा दिया है। सड़क के दोनों ओर रेलवे की जमीनों पर पेड़ों की कटान जारी है। कटे हुए पेड़ों की जड़ें खोदकर ठीकेदार हटवा रहे हैं। इसके बाद निर्माण की जद में आने भवनों और अन्य निर्माणों को हटाया जाएगा।
इसके लिए रेलवे को भुगतान भी किया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण के लिए जगह खाली होते ही काम की रफ्तार गति पकड़ लेगी। जून के पहले तक इसका काम पूरा करा लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।