Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में बनेगा चीन का डेटा सेंटर, भारतीय नेटवर्क पर लगेगी लगाम; खर्च की रकम जानकर हो जाएंगे हैरान

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 08:09 PM (IST)

    चीन की कंपनी नेपाल के भैरहवा और काठमांडू में नेपाल दूरसंचार के लिए डेटा सेंटर का निर्माण करेगी। इस प्रोजेक्ट की लागत 48 करोड़ 46 लाख 38 हजार 721 रुपये है। डेटा सेंटर के बनने से नेपाल के दूरसंचार में सुधार होगा और साइबर क्राइम को रोकने में मदद मिलेगी। चीन के हुवावे टेक्नोलाजी कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी से करार पूर्ण हो चुका है।

    Hero Image
    जल्द डेटा सेंटरों का निर्माण शुरू हो जाएगा। जागरण

    अरविंद त्रिपाठी, जागरण, सोनौली। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रूपन्देही जिला के भैरहवा व काठमांडू में नेपाल दूरसंचार के डेटा सेंटर का भौतिक पूर्वाधार निर्माण चीन की कंपनी बनाएगी। जिसके लिए टेंडर व ठीका की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी। एक सप्ताह बाद करार की अंतिम कागजी औपचारिकता पूरी होने के बाद डेटा सेंटरों का निर्माण शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंटर के जरिए नेपाल के दूरसंचार (फोन कॉल व इंटरनेट सेवाओं ) का सुदृढ़ीकरण होगा। साथ ही साइबर क्राइम रोकने जैसे जतन व सर्विसलांस जैसी व्यवस्थाएं और मजबूत होंगी।

    नेपाल दूरसंचार विभाग द्वारा 22 जनवरी को जारी विज्ञप्ति के अनुसार भैरहवा व काठमांडू में स्थापित होने वाले डेटा सेंटरों कुल 48 करोड़ 46 लाख 38 हजार 721 रुपये खर्च होंगे। चीन के हुवावे टेक्नोलाजी कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी से करार पूर्ण हो चुका है।

    इसे भी पढ़ें- टोल प्लाजा घोटाला: STF की कार्रवाई से मचा हड़कंप, नकली सॉफ्टेवयर के बल पर वसूल लिए थे करोड़ों रुपये

    डेटा सेंटर निर्माण के लिए आवश्यक पावर, सेक्योरिटी व कनेक्टिविटी समेत सभी भौतिक पूर्वाधार से जुड़ी चीजें चीन की कंपनी स्थापित करेगी। नेपाल दूरसंचार के प्रवक्ता हरि ढकाल ने बताया कि एक सप्ताह बाद डेटा सेंटर निर्माण की प्रकिया शुरू हो जाएगी।

    चीनी कंपनी के साथ नौ माह में निर्माण पूर्ण करने का समझौता हुआ है। एसएसबी 66 वीं बटालियन के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने बताया कि दूरसंचार संबंधित मामले देश के उच्च व निजी मामले हैं। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें- राज्य के छह लोगों को मिलेगा उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान, 24 से 26 जनवरी तक अवध शिल्पग्राम में मनाया जाएगा प्रदेश का स्थापना दिवस

    नेपाल में जा रहे भारतीय नेटवर्क पर लगेगी लगाम

    भारतीय दूरसंचार के कई कंपनियों के नेटवर्क नेपाल क्षेत्र में कई किलोमीटर दूर तक जाते हैं। भैरहवा में नेपाल दूर संचार के डेटा सेंटर बनने से नेपाली क्षेत्र में पकड़ने वाले भारतीय नेटवर्क पर लगाम लगेगी। वह मोबाइल फोन भी ट्रेस हो जाएंगे, जो नेपाल में भारतीय नेटवर्क के भरोसे चलते हैं।

    नेपाल में भारतीय ट्रक से 256 किलो गांजा बरामद

    नेपाल के पूर्वी नवल परासी के भेड़ाबारी में सशस्त्र प्रहरी के जवानों द्वारा भारतीय ट्रक से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। सशस्त्र प्रहरी के डीएसपी विनोद कार्की ने बताया कि बुधवार की रात सूचना के आधार पर राजमार्ग पर नाके बंदी कर ली गई थी। तभी पूर्व पश्चिम राजमार्ग गैडाकोट में पूरब से पश्चिम की तरफ आ रही एक भारतीय ट्रक दिखाई दी, संदिग्ध होने पर रोक कर तलाशी ली गई, तो बीस पैकेट में 256 किलो गांजा बरामद हुआ।

    गांजा के साथ पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान भारतीय क्षेत्र के झारखंड के विजय नगर निवासी पुष्कर यादव के रूप में हुई। वहीं ट्रक सहित चालक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।