Gorakhpur Accident: घने कोहरे में गोलंबर से टकराई कार, एक की मौत; चार की हालत गंभीर
घने कोहरे के चलते गोरखपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। असुरन चौराहे पर तेज रफ्तार कार गोलंबर से टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान आमिर लारी के रूप में हुई है जो देवरिया जिले के निवासी थे। घायलों में एक महिला भी शामिल है जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

जागरण संवाददाता,गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां छाया घना कोहरा एक बड़े हादसे की वजह बन गया। यहां घने कोहरे की वजह से असुरन चौराहे पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार वरना कार असुरन चौराहे पर गोलंबर से टकरा गई, जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इस घटना में एक महिला भी शामिल है जिसकी पहचान नहीं हो पायी है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय आमिर लारी के रूप में हुई है, जो देवरिया जिले के निवासी थे।
मेडिकल रोड की ओर से आ रही कार असुरन चौराहे के गोलंबर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार पांचों लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना शाहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने आमिर लारी को मृत घोषित कर दिया।
पार्थ शुक्ला और महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है। जीत शाही और सिद्धार्थ शर्मा की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा हो सकता है, जिससे ड्राइवर को गोलंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दिया और कार सीधे टकरा गई।
इसे भी पढ़ें- दोस्ती, नशा और गैंगरेप... गोरखपुर में पार्टी का झांसा देकर नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म, होटल से 2 किशोरी बरामद
मृतक और घायलों की जानकारी
मृतक:
- आमिर लारी (35 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय आरिफ लारी, निवासी बॉम्बे ग्लास हाउस, मोतीलाल रोड, थाना कोतवाली, देवरिया।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। जागरण
घायल:
- जीत शाही (34 वर्ष), पुत्र इंद्रजीत शाही, निवासी भटवलिया चौराहा, थाना कोतवाली, देवरिया।
- सिद्धार्थ शर्मा (30 वर्ष), पुत्र वीरेंद्र शर्मा, निवासी मोहन रोड, थाना कोतवाली, देवरिया।
- पार्थ शुक्ला (34 वर्ष), पुत्र रवि शुक्ला, निवासी सिविल लाइन, थाना कोतवाली, देवरिया।
- एक अज्ञात महिला (उम्र करीब 28 वर्ष), जिसकी पहचान की जा रही है।
गोरखनाथ सीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।हादसे में घायल हुए लोगों को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।अज्ञात महिला की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।