Cyber Crime: दारोगा को हेल्पलाइन पर मदद मांगना पड़ा भारी, एक झटके में लगा 51 हजार रुपये का चूना
साइबर अपराधियों ने गोरखपुर जीआरपी में तैनात दारोगा जितेंद्र यादव के साथ ठगी की है। हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना उन्हें भारी पड़ गया उनके खाते से 51523 रुपये निकल गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साइबर सेल की मदद से आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।
जागरण संवाददाता, चरगांवा। Cyber Crime: उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गोरखपुर जीआरपी में तैनात दारोगा जितेंद्र यादव के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर पर काल करना उन्हें भारी पड़ गया,जालसाजों ने इसी बात का फायदा उठाते हुए उनके खाते से 51,523 रुपये निकाल लिए। इस घटना के बाद जितेंद्र यादव ने शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।साइबर सेल की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाजीपुर जिले के विरनो क्षेत्र के मधुबन गांव में रहने वाले जितेंद्र यादव ने तहरीर में लिखा है कि 26 जनवरी को जेल बाईपास स्थित एसबीआइ के एटीएम पर पांच हजार रुपये निकालने पहुंचे। रुपये तो निकल गए, लेकिन उनका डेबिट कार्ड मशीन में फंस गया। काफी कोशिश करने के बाद जब कार्ड नहीं निकला तो उन्होंने एटीएम केबिन में लिखे हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
दूसरी तरफ से बात करने वाले ने कहा कि घर जाएं शाम 5:30 बजे कार्ड निकालकर उन्हें दे दिया जाएगा। इस पर विश्वास कर जितेंद्र यादव अपने कमरे पर लौट गए लेकिन शाम को उनके मोबाइल पर खाते से रुपये निकलने का मैसेज आने लगा। छह बार में उनके खाते से 51,523 रुपये निकाल लिए गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत शाहपुर थाने में दी।
इसे भी पढ़ें- UPPCL: बिजली काटने पहुंचे विद्युतकर्मी को महिला ने चप्पल से पीटा, इस बात को लेकर मान गई थी बुरा
साइबर ठगी होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। जागरण
साइबर सेल की मदद से पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि जालसाजों ने एटीएम हेल्पलाइन का फर्जी नंबर चस्पा कर रखा था, जिसे देख दारोगा ने काल किया था। सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- चित्रकूट में हादसा: काली घाटी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, 11 घायल; एक की हालत गंभीर
एटीएम हेल्पलाइन पर काल करते समय रहे सतर्क
सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम हेल्पलाइन पर काल करते समय सतर्क रहें। एटीएम मशीन पर लिखे नंबर की सत्यता पहले जांचें और बैंक के आधिकारिक नंबरों पर ही संपर्क करें। ऐसे मामलों में कभी भी किसी अज्ञात व्यक्ति को डेबिट कार्ड या खाते की जानकारी न दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।