Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकूट में हादसा: काली घाटी में पलटी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, 11 घायल; एक की हालत गंभीर

    चित्रकूट में एक दर्दनाक हादसा हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी पिकअप काली घाटी मानिकपुर में पलट गई। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है। सभी घायलों को मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पिकअप प्रयागराज जा रही थी और उसमें कुल 28 लोग सवार थे। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 29 Jan 2025 09:44 AM (IST)
    Hero Image
    प्रयागराज का मार्ग बंद होने के कारण लगा जाम। जागरण

     जागरण संवाददाता, चित्रकूट। श्रद्धालुओं से भरी पिकअप काली घाटी मानिकपुर में पलट गईं जिसमें 11 लोग घायल हो गए। जिसमें से एक के सिर में गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पिकअप प्रयागराज जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश जिला सागर के बण्डा के सभी श्रद्धालु थे। पिकअप में कुल 28 लोग थे। जिसमें से 11 स्नार्थी घायल हैं , बिरन पुत्र भगवान सिंह को सिर मे ज्यादा चोट आयी है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन लोगों घायलों को अस्पताल भेजा गया।

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम योगी का पहला रिएक्शन, श्रद्धालुओं से की ये अपील; बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें

    प्रयागराज का मार्ग बंद होने के कारण लगा जाम। जागरण


    चित्रकूट में बरगढ़ से लेकर भरतकूप तक लगा जाम, फंसे 30 हजार से अधिक वाहन

    प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश बंद किए जाने से चित्रकूट में 30 हजार से अधिक जाम में फंस गए है। प्रयागराज बरगढ़ बॉर्डर से लेकर भरतकूप तक जाम लगा हुआ है। श्रद्धालुओं को होर्डिंग एरिया में शिफ्ट करने के साथ वाहनों को खाली स्थान का पार्क कराया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 में हुई घटना ने पुरानी याद की ताजा, 2013 और 1954 में भी हुई थी ऐसी भगदड़

    ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बरगढ़ बॉर्डर में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह लगे हुए हैं। सभी थानों का अलर्ट कर दिया गया है। दूसरी ओर ट्रेनों को भी प्रयागराज जाने से रोक दिया गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस को भरतकूप रेलवे स्टेशन में खड़ा कराया गया है। यह ट्रेन सुबह पांच बजे से यहां पर खड़ी है।

    प्रयागराज महाकुंभ की मिनी झलक मौनी अमावस्या पर तपोभूमि में देखने को मिल रही है। लाखों श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में पुण्य की डुबकी लगाने के साथ पूजन अर्चना कर दान कर रहे है। इसके बाद श्रद्धालुओं ने कामदगिरि की परिक्रमा भी लगाई। भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भरतकूप से ही छोटे और बड़े वाहनों को रोक दिया है हालांकि वहां से आटो व ई-रिक्शा की व्यवस्था है जो श्रद्धालुओं को रामघाट और कामदगिरि तक पहुंचा रहे हैं।

    ट्रैफिक कंट्रोल में डीआईजी अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगे हैं लोगों से शांति अपील की जा रही है कि वह प्रयागराज न जाएं और यहीं से लौट जाएं। प्रशासन की अपील पर कुछ श्रद्धालु लौटने के तैयार हो गए हैं जबकि तमाम लोग सड़क किनारे डेरा जमाए हैं।