Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur: बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट, गोली मारकर उड़ा ले गए 1.68 लाख

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 10:43 AM (IST)

    गगहा के मुसैला गांव निवासी अक्षय चौहान की कौड़ीराम के कनइल गांव में ननिहाल है जहां वह ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। सोमवार की शाम को भारतीय स्टेट बैंक की कौड़ीराम शाखा से 1.68 लाख रुपये निकालने के बाद बाइक से वहां जा रहे थे। बरडीहा गांव के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया।

    Hero Image
    Gorakhpur: बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट

     जागरण संवाददाता, गजपुर बाजार : ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को गोली मारकर बाइक सवार बदमाशों ने 1.68 लाख रुपये लूट लिए। घटना रविवार की शाम कौड़ीराम में बरडीहा के पास हुई। लूट का मुकदमा दर्ज कर बांसगांव थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गगहा के मुसैला गांव निवासी अक्षय चौहान की कौड़ीराम के कनइल गांव में ननिहाल है, जहां वह ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। सोमवार की शाम को भारतीय स्टेट बैंक की कौड़ीराम शाखा से 1.68 लाख रुपये निकालने के बाद बाइक से वहां जा रहे थे। बरडीहा गांव के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया।

    उनकी मंशा भांप भागने का प्रयास किया तो पिस्टल से बाएं हाथ में गोली मार दी। बाइक से लड़खड़ाकर अक्षय नीचे गिरे तो बदमाश झोला में रखे रुपये लेकर फरार हो गए। राहगीरों की मदद से पीड़ित ने घटना की जानकारी स्वजन व डायल 112 पर दी।

    स्वजन सीएचसी कौड़ीराम ले गए। एसपी साउथ अरुण सिंह ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की स्थिति खतरे से बाहर है। बदमाशों की तलाश चल रही है।