Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM योगी ने 300 लोगों से मुलाकात कर सुनी समस्याएं, कहा- चिंता मत करें, हर समस्या होगी निस्तारित

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 10:15 PM (IST)

    गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद जनता दर्शन कर रहे मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ितों को आश्वस्त करने के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सोमवार को मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार परिसर में जनता दर्शन किया। इस दौरान 300 लोगों से मुलाकात कर समस्याएं सुनीं।

    Hero Image
    गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आये हुए लोगों की समस्याओं को सुनते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सौ- गोरखनाथ मंदिर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता की समस्या के समाधान को सरकार प्रतिबद्ध है। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हर समस्या का संतुष्टीपरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद जनता दर्शन कर रहे मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ितों को आश्वस्त करने के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    300 लोगों से मुलाकात कर सुनी समस्‍याएं 

    तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सोमवार को मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार परिसर में जनता दर्शन किया। इस दौरान 300 लोगों से मुलाकात कर समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने हर प्रार्थना-पत्र को अधिकारियों को सौंपते हुए जल्द से जल्द प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व व पुलिस से जुड़ी आईं।

    मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को भेजें, जिससे जल्द से जल्द मदद सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि धन के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होगा। इसके पूर्व सावन के छठे सोमवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास के शक्तिपीठ में भगवान शंकर को विल्व पत्र, कमल पुष्प आदि अर्पित करने के बाद दूध, फल के रस व जल से अभिषेक किया। हवन अनुष्ठान कर लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।