Gorakhpur Road Accident: तेज रफ्तार बाइक पोल से टकराई, दो युवकों की मौत; हेलमेट न लगाने की वजह से गई जान
दुर्घटना गोरखपुर-लखनऊ हाइवे पर बरहुआ के पास हुई। मृतक प्रदुम्मन और निहाल भटहट के रहने वाले थे। दोनों बरवारपार में स्थित एक गेस्ट हाउस में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। रात में खाना खाने के लिए ट्रांसपोर्टनगर आए थे। वापस लौटते समय बाइक की तेज रफ्तार कर दोनों जा रहे थी तभी हादसा हुआ। दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया था।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के गीडा क्षेत्र के बरहुआ के पास डिवाइडर के बीच में लगे बिजली के पोल से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों बरवार स्थित गेस्टहाउस में किराए का कमरा लेकर रहते थे। पुलिस ने युवकों की पहचान गुलरिहा क्षेत्र के भटहट के रहने वाले प्रदुम्मन और निहाल के रूप में की है। दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई
भटहट के रहने वाले प्रदुम्मन और निहाल दोस्त थे। बरवार में किराए का कमरा लेकर एक ठेकेदार के साथ काम करते थे। रविवार की रात को दोनों गेस्ट हाउस के एक परीचित की बाइक लेकर राजघाट क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर खाना लेने के लिए आए थे। रात साढ़े नौ बजे वापस कमरे पर जा रहे थे। बाइक की रफ्तार तेज होने के चलते बरहुआं के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई ओर डिवाइडर के बीच में लगे बिजली के पोल से टकरा गई।
टक्कर तेज होने के चलते दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। चौकी प्रभारी पिपरौली आलोक राय ने बताया कि दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया था, उनके सिर के साथ शरीर पर गंभीर चोटें आई थी। गीडा थाना प्रभारी रतन पाण्डेय ने बताया कि दोनों के स्वजन को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, घटना की सूचना पाकर दोनों युवकों के स्वजन पहले घटना स्थल और फिर बीआरडी मेडिकल कालेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।